scriptहर्कियाखाल व मल्हारगढ़ के बीच हुआ ब्लॉक, अंडरब्रिज की डली गार्डर | neemach news | Patrika News
नीमच

हर्कियाखाल व मल्हारगढ़ के बीच हुआ ब्लॉक, अंडरब्रिज की डली गार्डर

– साढ़े चार घंटे का ब्लॉक, तीन ट्रेन प्रभावित

नीमचJan 25, 2019 / 06:38 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

हर्कियाखाल व मल्हारगढ़ के बीच हुआ ब्लॉक, अंडरब्रिज की डली गार्डर

नीमच। रतलाम-चित्तौडग़ढ़ रेल खंड पर हर्कियाखाल और मल्हारगढ़ के बीच मात्याखेड़ी रेलवे फाटक के स्थान पर अंडरब्रिज निर्माण को गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे से गार्डर डालने का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान रेलवे ने इस रूट पर मेगा ब्लॉक लिया है। जिसके चलते दो ट्रेन भी निरस्त हुई है।

जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि हर्कियाखाल और मल्हारगढ़ के बीच मात्याखेड़ी गांव में फ ाटक नंबर 134 ई पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे ने साढ़े चारघंटे का मेगा ब्लॉक दिया था। दोपहर तीन बजे से साढे सात बजे तक रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। इस कारण दो ट्रेन भी निरस्त की कर दी गई थी। इस दौरान ट्रैक को मजबूती देने के लिए गार्डर डाली जा रही है। गार्डर डालने में प्रमुख भूमिका दो पॉकलैंड मशीन और दो क्रेन की रही है। जिसके चलते असिस्टेंड डिवीजनल इंजीनयर की निर्देशन में मात्र 50 मजदूरों की सहायता से भारी भरकम काम आसानी से हो गया। कार्य नीमच की ओम प्रकाश गोपाल एंड कंपनी के द्वारा किया गया। इसके कारण जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस तथा रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को निर्धारित समय पर निरस्त किया गया है। वह करीब सवा घंटे की देरी से नीमच पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का आवागमन होगा बाधित
– गाड़ी संख्या 79303/79304 रतलाम-चित्तौडग़ढ़ पैसेंजर निरस्त
– गाड़ी संख्या 14801 रतलाम-जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस 1.50 घंटे देरी से
– गाड़ी संख्या 19327 रतलाम-उदयपुर एक्सपे्रस 1.15 घंटे देरी से

Home / Neemuch / हर्कियाखाल व मल्हारगढ़ के बीच हुआ ब्लॉक, अंडरब्रिज की डली गार्डर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो