scriptMCD Election: 1.45 करोड़ लोग करेंगे 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, रविवार को सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान | 1.45 crore people will cast their vote in mcd election on sunday | Patrika News
नई दिल्ली

MCD Election: 1.45 करोड़ लोग करेंगे 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, रविवार को सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान

एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होंगे। दिल्ली में कुल 250 वार्डों के लिए 1.45 करोड़ लोग 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करते हुए मतदान करेंगे। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने लोगों को मतदान के प्रति बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में 68 मॉडल पोलिंग स्टेशन और पिंक पोलिंग स्टेशन को तैयार किया है। वहीं, आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है। जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं।

नई दिल्लीDec 03, 2022 / 10:11 pm

Rahul Manav

MCD Election: 1.45 करोड़ लोग करेंगे 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, रविवार को सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान

एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को दिल्ली में सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होंगे। दिल्ली में कुल 250 वार्डों के लिए 1.45 करोड़ लोग 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करते हुए मतदान करेंगे।

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को लोग वोट डालेंगे। लोगों के लिए पार्किंग, वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़े के पहाड़ समेत सड़कों की साफ-सफाई, बेहतर व्यवस्था जैसे कई मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। इन मुद्दों पर लोग मतदान करेंगे। केंद्र सरकार ने एमसीडी का इसी वर्ष मई 2022 में एकीकरण किया था। उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत एमसीडी के लिए परिसीमन भी किया गया। जिसमें कुल 272 वार्डों की संख्या को घटाकर 250 वार्ड किया गया। एमसीडी चुनाव में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा और आप ने कुल 250 उम्मीदवार एमसीडी चुनाव में उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने कुल 247 उम्मीदवार उतारे हैं।
2017 में 53.5 फीसदी हुआ था मतदान

वर्ष 2017 में एमसीडी चुनाव में 53.5 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, वर्ष 2012 में 53.39 फीसदी और वर्ष 2007 में 43.24 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2012 से पहले एमसीडी का कार्य एकीकृत निगम के रूप में संचालित किया जाता था। लेकिन वर्ष 2012 में 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान एमसीडी को तीन हिस्सों में उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था। 2017 में हुए एमसीडी चुनाव में भाजपा ने कुल 270 वार्ड में से 181 में जीत हासिल की थी। आप ने 49 सीटों पर और कांग्रेस ने 31 सीटों पर में जीत दर्ज की थी।
दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड व अर्धसैनिक बल रहेंगे तैनात

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार चुनाव अधिकारी और उनकी टीम एमसीडी चुनाव के मतदान के लिए तैयार हैं। मतदान केंद्रों में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। 493 स्थानों पर 3,360 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है। दिल्ली पुलिस में के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा करीब 4 हजार दिल्ली पुलिसकर्मी, 20 हजार होमगार्ड, अर्धसैनिक और राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया जाएगा।
आयोग के कर्मचारियों को दी गई है ट्रेनिंग

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने पोलिंग कर्मचारियों, रिसेप्शन स्टाफ और काउंटिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया है। पोलिंग कर्मचारियों की पहली और दूसरी ट्रेनिंग बीते दिनों हो चुकी है। वहीं, रिसेप्शन स्टाफ और की काउंटिंग स्टाफ की पहली ट्रेनिंग हो चुकी है। रिसेप्शन स्टाफ की दूसरी ट्रेनिंग 4 दिसंबर को शाम 4 बजे होगी। काउंटिंग स्टाफ की दूसरी ट्रेनिंग 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी। एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।

Home / New Delhi / MCD Election: 1.45 करोड़ लोग करेंगे 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, रविवार को सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो