scriptदिल्ली: AIIMS के बाहर डॉक्टरों ने एनएमसी विधेयक का किया विरोध | Delhi AIIMS Doctors protest against NMC Bill | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली: AIIMS के बाहर डॉक्टरों ने एनएमसी विधेयक का किया विरोध

AIIMS के बाहर डॉक्टरों ने NMC Bill का किया विरोध
विधेयक की धारा 32 के प्रावधानों से नाखुश हैं डॉक्टर
IMA के आह्वान पर हुआ विरोध प्रदर्शन

नई दिल्लीJul 29, 2019 / 03:03 pm

Shivani Singh

aiims
नई दिल्ली। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) के बाहर डॉक्टरों ने सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( NMC bill ) विधेयक 2019 का जमकर विरोध किया। डॉक्टर एनएमसी विधेयक की धारा 32 के प्रावधानों से नाखुश हैं। उन्होंने इसे हटाने की मांग की है।
बता दें कि एनएमसी के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) के आह्वान पर किया गया है।

यह भी पढ़ें

इन 7 बिंदुओं में जानें, क्या है RTI संशोधन विधेयक

https://twitter.com/ANI/status/1155736648300281857?ref_src=twsrc%5Etfw
इस वजह से हो रहा है विरोध

दरअसल, एनएमसी विधेयक की धारा 32 के तहत नीम-हकीमी वैध हो जाएगी। IMA ने इसे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ बताया है। IMA की माने तो इस धारा में किए गए प्रावधन लोगों की जान के लिए खतरनाक हैं। इस विधेयक को लेकर आईएमए की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है।
aiims
अपने बयान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा, विधेयक को लोकतंत्र,संघवाद और समान अवसर के संवैधानिक सिद्धांत का उल्लंघन करता है। उनका कहना है कि यह विधेयक रोगियों की सुरक्षा से समझौता करता है।
यह भी पढ़ें

डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा के लिए दिल्ली में महिलाओं को ‘पिंक टिकट’

कब मिली विधेयक को मंजूरी

aiims
गौरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल ने 17 जुलाई को इस विधेयक को मंजूरी दी थी। इस बिल का मुख्य उद्देश्य भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की जगह लेना है। साथ ही चिकित्सकीय शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार करना है। यह विधेयक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के स्थान पर एक चिकित्सा आयोग स्थापित करेगा।

Home / New Delhi / दिल्ली: AIIMS के बाहर डॉक्टरों ने एनएमसी विधेयक का किया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो