
bhagat singh
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही मृदुला मुखर्जी और विपिन चंद्रा की एक पुस्तक में शहीद ए आजम भगत सिंह तथा चंद्र शेखर आजाद को क्रांतिकारी आतंकवादी बताया जा रहा है। इसको लेकर लोकसभा में बुधवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच भिड़ंत हो गई। किताब के लेखक ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'करिश्माई नेता' भी बताया है।
बीजेपी सदस्य अनुराग ठाकुर ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान देश के इतिहास को तोड़ने मरोड़ने का प्रयास किया है जिसके लिए देश उसे कभी माफ नहीं करेगा।
भगत सिंह के छोटे भाई सरदार कुलबीर सिंह के पोते यादवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र भी लिख कर इन गलतियों को पुस्तक से हटाने की मांग की है।
किताब में लिखा ये है
-मृदुला और विपिन चंद्रा की पुस्तक 'इंडियाज स्ट्रगल फार इंडीपेंडेंस' में भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताया।
-राहुल गांधी को करिश्माई नेता बताया गया।
- इस पुस्तक के 20वें अध्याय में भगत सिंह के साथ ही चंद्र शेखर आजाद, सूर्य सेन (चटगांव कांड के नायक) और दूसरे साथियों को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताया गया है।।
-पुस्तक में अंग्रेजी शासन को हिलाकर रख देने वाले 'चटगांव कांड' को 'आतंकी घटना' बताया गया है।
-सांडर्स की हत्या को भी 'आतंकवादी घटना' बताया गया है।
बीजेपी सदस्य अनुराग ठाकुर ने कहा
-ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक के लेखकों में से एक मृदुला मुखर्जी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है।
-मृदुला और विपिन चंद्रा की पुस्तक 'इंडियाज स्ट्रगल फार इंडीपेंडेंस' में भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताया जाना बेहद आपत्तिजनक है।
-इससे भी आपत्तिजनक यह बात है कि कथित दो विचारधाराओं के नाम पर ऐसी पुस्तक दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही है।
-इसी पुस्तक में राहुल गांधी को करिश्माई नेता बताया गया है जो अपने आप में एक मजाक है।
Published on:
28 Apr 2016 07:43 am

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
