scriptभारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 करोड़ 20 लाख रुपये की हेरोइन बरामद | Patrika News
नई दिल्ली

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 करोड़ 20 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

– बीएसएफ ने नाकाम की तस्करी की साज़िश

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 05:07 pm

anurag mishra

अनुराग मिश्रा

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता से भारत से बांग्लादेश ले जाई जा रही 2,करोड़/ से ज़्यादा क़ीमत की हीरोइन बरामद कर लिया गया। मुर्शिदाबाद में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्कर गुपचुप तरीक़े से सामान में छिपाकर हेरोइन सीमा पार ले जा रहे थे।
लोक सभा चुनावों के मद्देनज़र अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान बेहद सतर्क है। इसी की वजह से इतने बड़े पैमाने पर की जा रही तस्करी की कोशिश को नाकाम किया जा सका। तस्कर क़रीब ढाई किलो हेरोइन बांग्लादेश ले जा रहे थे।
तस्कर प्लास्टिक के बैग में कई थैलियों के अंदर छिपाकर हेरोइन लेकर जा रहे थे। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को खुफिया अलर्ट भी मिला था। जब जवानों ने तीन भारतीय तस्करों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के नज़दीक ललकारा तो उन्होंने बैग में छिपाकर रखी गई हेरोइन को भारतीय सीमा से बांग्लादेश की सीमा में फेंकने की कोशिश की। लेकिन वह नो मैन्स लैंड में जाकर गिरी। तलाशी तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ मिला तस्कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकले।

Hindi News/ New Delhi / भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 करोड़ 20 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो