scriptबहनों को न हो परेशानी इसलिए रक्षा बंधन के लिए चलेंगी कई विशेष ट्रेनें, रेल प्रशासन ने लिया निर्णय | rail division will run ladies special trains for raksha bandhan | Patrika News
नई दिल्ली

बहनों को न हो परेशानी इसलिए रक्षा बंधन के लिए चलेंगी कई विशेष ट्रेनें, रेल प्रशासन ने लिया निर्णय

रेल प्रशासन ने रक्षा बंधन पर बहनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

नई दिल्लीAug 23, 2018 / 08:42 pm

Mazkoor

raksha bandhan

बहनों को न हो परेशानी इसलिए रक्षा बंधन के लिए चलेंगी कई विशेष ट्रेनें, रेल प्रशासन ने लिया निर्णय

नई दिल्ली : 26 अगस्‍त यानी रविवार के दिन रक्षा बंधन का पवित्र त्‍योहार पड़ रहा है। इस अवसर पर भाई-बहन को एक-दूसरे घर जाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके मद्देनजर रेल प्रशासन ने रक्षा बंधन पर रेलवे का दिल्ली मंडल ने छह लेडिज स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह छह ट्रेन दिल्ली से पलवल, दिल्ली से गाजियाबाद और दिल्ली से पानीपत के बीच चलेंगी। खास बात यह है कि इन ट्रेनों में सिर्फ बच्‍चे और महिलाएं ही सफर कर सकेंगे।

ये हैं वह छह ट्रेनें और उनका समय
– पलवल से नई दिल्ली (64491) – सुबह 8 बज कर 20 मिनट पर पलवल से चलेगी और सुबह 10 बजे दिल्‍ली पहुंचेगी।
– नई दिल्ली से पलवल (64492) – शाम को 5 बज कर 50 मिनट पर नई दिल्‍ली से चलेगी और 7 बज कर 20 मिनट पर पलवल पहुंचेगी।
– गाजियाबाद से नई दिल्ली (64449) – सुबह 8 बज कर 30 मिनट पर गाजियाबाद से चलेगी और 9 बज कर 20 मिनट पर नई दिल्‍ली पहुंचेगी।
– नई दिल्ली से गाजियाबाद (64450) – शाम को 5 बज कर 50 मिनट पर नई दिल्‍ली से चलेगी और 6 बज कर 40 मिनट पर यह गाजियाबाद पहुंचेगी।
– पानीपत से नई दिल्ली (64470) – यह पानीपत से सुबह 6 बज कर 40 मिनट पर खुलेगी और सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्‍ली पहुंचेगी।
– नई दिल्ली से पानीपत (64469) – शाम 5 बज कर 50 मिनट पर चलेगी और रात 8 बज कर 05 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी।

निजामुद्दीन से ब्‍यास के लिए भी चलेंगी ट्रेनें
इससे पहले रेलवे ने बुधवार को भी कुछ विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। यह अनारक्षित ट्रेनें हजरत निजामुद्दीन-ब्यास और सहारनपुर-ब्यास के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के बीच 04011/04012 नंबर की तथा सहारनपुर से ब्यास के बीच 04917/04918 नंबर की विशेष ट्रेन चलेगी।

अलीगढ़ व गाजियाबाद के बीच भी स्‍पेशल ट्रेनें
रक्षा बंधन के मद्देनजर बहनों को कोई परेशानी न हो, इसके मद्देनजर रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तथा अलीगढ़ के बीच विशेष ईएमयू ट्रेन (04442/04441) चलाने का निर्णय लिया है।
यह सारी विशेष ट्रेनें 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी। इससे यात्रियों को, खासकर महिला यात्रियों को राहत मिलेगी। विशेष ईएमयू ट्रेन गाजियाबाद से सुबह 10 बज कर 55 मिनट पर खुलेगी औश्र दोपहर 01 बज कर 15 मिनट पर अलीगढ़ पहुंचेगी । वापसी में अलीगढ़ से दोपहर 01 बज कर 25 मिनट पर खुलेगी और शाम 03 बज कर 40 मिनट पर गाजियाबाद पहुंचेगी।
इस संदर्भ में रेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे महिला यात्रियों को काफी फायदा होगा। उन्‍हें ट्रेन में भीड़भाड़ की समस्‍या से निजात मिलेगी।

Home / New Delhi / बहनों को न हो परेशानी इसलिए रक्षा बंधन के लिए चलेंगी कई विशेष ट्रेनें, रेल प्रशासन ने लिया निर्णय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो