नई दिल्ली

दिल्ली में तीसरे दिन भी नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन

- सख्ती के बाद मामूली सुधार के बावजूद एक्यूआई 'रेड जोन' में

2 min read
Nov 04, 2023
दिल्ली में तीसरे दिन भी नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन

नई दिल्ली। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी और मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगातार तीसरे दिन भी वायु प्रदूषण की स्थिति गम्भीर बनी रही। गहरी धुंध छाई रहने के शनिवार को भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। हालांकि कई पाबंदियां सख्ती से लागू किए जाने के कारण हालत में मामूली सुधार देखा गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 468 से घटकर 412 पर आ गया, लेकिन इसे भी गम्भीर श्रेणी यानी 'रेड जोन' में गिना जाता है।

वायु प्रदूषण के प्रभाव से शनिवार को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में गहरी धुंध छाई रही। कई इलाकों में दृश्यता 500 मीटर से भी कम रह गई। राजधानी में शनिवार को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी के चलते वाहन कम चले और सड़कों पर भी अपेक्षाकृत भीड़ कम दिखाई दी। इससे भी प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार देखा गया।

हवा चले तो मिले राहत

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलाए जाने तथा तापमान में कमी के साथ हवा की कम रफ्तार के कारण फिलहाल वायु प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में धुएं और धुंध के हालात बने रह सकते हैं। अभी हवा की रफ्तार औसतन 6 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कम से कम 10 किलोमीटर प्रतिघंटा होने के बाद ही वायु प्रदूषण कुछ कम हो सकता है, क्यों कि इस गति में वायु प्रदूषकों का बिखराव नहीं होता।

गम्भीर हालात में भी तनातनी

इधर, वायु प्रदूषण की गम्भीर होती स्थिति के बीच भी दिल्ली व केंद्र सरकार के बीच तनातनी बनी हुई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कनॉट प्लेस पर लगा स्मॉग टावर बंद रखने के दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण मंडल (डीपीसीसी) के चेयरमैन को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि इस स्थिति में भी वे दिल्ली सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं कर रहे। राय ने मीडिया से बातचीत में पड़ोसी राज्यों के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का उल्लेख करते हुए केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री से एनसीआर में शामिल राज्यों के मंत्रियों की संयुूक्त बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।

अब भी चल रही है पुरानी बसें

राय ने कहा कि रोक के बावजूद बीएस-3 व बीएस-4 श्रेणी की पुरानी डीजल बसें दिल्ली में आ रही हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में बीएस-6 की बसों को ही प्रवेश देने की पाबंदी की सख्ती से पालना करवाने की मांग की है।

Published on:
04 Nov 2023 09:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर