script10 जुलाई को विक्रवांडी विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव | Patrika News
समाचार

10 जुलाई को विक्रवांडी विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव

By Elections in Tamilnadu

चेन्नईJun 11, 2024 / 03:05 pm

PURUSHOTTAM REDDY

By Election

विल्लुपुरम. लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा। सोमवार को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में विक्रवांडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव की घोषणा की। परिणाम 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही विक्रवांडी में सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिला14 से 21 जून तक होगा, नामांकन की जांच: 24 जून को, नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया: 26 जून को होगी और मतदान 10 जुलाई को होगा। मतगणना 13 जुलाई को होगी। इस साल 5 अप्रेल को डीएमके विधायक एन पुगलेंदी (69) के निधन के बाद विक्रवांडी विधानसभा सीट खाली हो गई थी। बीमारी के कारण उनका निधन हो गया और वे डीएमके के विल्लुपुरम जिले (दक्षिण) के सचिव थे।

By Election

Hindi News/ News Bulletin / 10 जुलाई को विक्रवांडी विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो