8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम…ट्रांसपोर्ट नगर के लिए रिजर्व फंड से देंगे 1.80 करोड़

नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल ने मंजूरी दे दी।

less than 1 minute read
Google source verification

छिंदवाड़ा.ग्राम सारसवाड़ा में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन हासिल करने के लिए नगर निगम अपने रिजर्व फंड से 1.80 करोड़ रुपए राजस्व विभाग को देगा। इससे पहले उसे राज्य शासन की अनुमति हासिल करनी होगी। इस प्रस्ताव को नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल ने मंजूरी दे दी।
महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में बुधवार को निगम सभाकक्ष में बैठक हुई। महापौर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन के लिए कुल 2.10 करोड़ रुपए नगर निगम को राजस्व विभाग को देने हैं। इससे पहले 30 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। शेष राशि 1.80 करोड़ रुपए रिजर्व फंड से दिए जाएंगे। राजस्व विभाग से अनुमति मिल जाने पर निगम प्लॉट काटकर ट्रांसपोटर्स को देगा। इससे निगम को राशि प्राप्त होगी। शेष विकास कार्य कराए जाएंगे।
इसी तरह दूसरा प्रस्ताव स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 7 करोड़ रुपए से लीगेसी वेस्ट की रेमेडीएशन से संबंधित था। जिसमें जामुनझिरी कचरा प्लांट ेमें कचरे के पहाड़ को समाप्त करना है। रेमेडिएशन पद्धति में जमीन के नीचे पाइप डालने, कागज समेत अन्य अपशिष्ट पदार्थ बाहर भेजने समेत अन्य प्रस्ताव है। इसकी डीपीआर का अनुमोदन एवं निकाय अंशदान की राशि व्यय को बैठक में स्वीकृत किया गया। अब इसे केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। बैठक में आयुक्त सीपी राय उपस्थित हुए।
…….
एमआईसी में आए पुराने सदस्य, नई चुनाव के बाद
एमआईसी में महापौर समेत 9 सदस्य उपस्थित हुए। इनमें से कुछ कां्रग्रेसी रहे। यह एमआईसी 2 साल पहले कांग्रेस परिषद के समय की है। नई एमआईसी के गठन के सवाल पर महापौर का कहना पड़ा कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के बाद इसका गठन किया जाएगा। अभी दो प्रस्ताव पास करने जरूरी थे, इसलिए पुरानी एमआईसी का गठन किया गया।
……