scriptहर विस के लिए 14, कुल 141 टेबलों पर होगी वोटों की गणना | Patrika News
समाचार

हर विस के लिए 14, कुल 141 टेबलों पर होगी वोटों की गणना

बीकानेर लोकसभा चुनाव : पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 4 जून को प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना बीकानेर  लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना 4 जून को होगी। बीकानेर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। यहां संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों […]

बीकानेरMay 25, 2024 / 08:56 pm

Vimal

बीकानेर लोकसभा चुनाव : पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 4 जून को प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

बीकानेर लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना 4 जून को होगी। बीकानेर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। यहां संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के वोटों की गिनती विधानसभा अनुसार की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि के अनुसार बीकानेर लोस क्षेत्र के मतों की गणना प्रत्येक विस अनुसार 14 -14 टेबलों पर होगी। वहीं ईटीपीबीएस मतों की गणना 9 टेबलों पर और पोस्टल बैलेट की गणना 20 टेबलों पर की जाएगी। लोस क्षेत्र के सभी मतों की गणना कुल 141 टेबलों पर होगी।
18 कक्षों में होगी मतगणना :

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व के मतों की गणना पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा ईटीबीपीएस व पोस्टल बैलेट की भी गणना भूतल पर स्थित कक्षों में होगी। जबकि विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना प्रथम तल पर स्थित कक्षों में होगी।
यहां होगी मतगणना

बीकानेर संसदीय क्षेत्र में शामिल अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कक्ष संख्या 39 व 40 में, खाजूवाला के मतों की गणना कक्ष संख्या 120 व 121 में, बीकानेर पश्चिम के मतों की गणना कक्ष संख्या 24 व 27 में, बीकानेर पूर्व के मतों की गणना 20 व 22 में, कोलायत के मतों की गणना कक्ष संख्या 108 व 110 में, लूणकरनसर के मतों की गणना कक्ष संख्या 124 व 125 में, श्रीडूंगरगढ़ के मतों की गणना कक्ष संख्या 105 व 107 में, नोखा विधानसभा के मतों की गणना कक्ष संख्या 113 व 117 में होगी। ईटीबीपीएस की गणना कक्ष संख्या 6 में और पोस्टल बैलेट की गणना लाईब्रेरी कक्ष में होगी।

Hindi News/ News Bulletin / हर विस के लिए 14, कुल 141 टेबलों पर होगी वोटों की गणना

ट्रेंडिंग वीडियो