24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में अत्यधिक गरीबी घटकर रह गई 2.3%: विश्व बैंक

वित्तीय वर्ष 2022-23: 17.1 करोड़ लोग अंतरराष्ट्रीय गरीबी रेखा से ऊपर उठे नई दिल्ली. विश्व बैंक के अनुसार, भारत ने अत्यधिक गरीबी को कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। बैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रय शक्ति समता (परचेजिंग पॉवर पैरिटी) के संदर्भ में 2.15 डॉलर प्रतिदिन मापी गई अत्यधिक गरीबी का स्तर भारत […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Apr 29, 2025

वित्तीय वर्ष 2022-23: 17.1 करोड़ लोग अंतरराष्ट्रीय गरीबी रेखा से ऊपर उठे

नई दिल्ली. विश्व बैंक के अनुसार, भारत ने अत्यधिक गरीबी को कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। बैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रय शक्ति समता (परचेजिंग पॉवर पैरिटी) के संदर्भ में 2.15 डॉलर प्रतिदिन मापी गई अत्यधिक गरीबी का स्तर भारत में 2011-12 में 16% था जो 2022-23 में घटकर 2.3% रह गया। इस गिरावट ने 17 करोड़ 10 लाख लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुलनीय गरीबी रेखा से ऊपर उठा दिया है। भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी 18.4% से घटकर 2.8% हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान शहरी क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी 10.7% से घटकर 1.1% हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, निम्न-मध्यम आय वाले देशों (एलएमआइसी) के लिए 3.65 डॉलर प्रतिदिन की गरीबी रेखा लागू करने पर गरीबी 61.8% से घटकर 28.1% हो गई, जिससे 37.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए। एलएमआइसी सीमा पर ग्रामीण गरीबी 69% से घटकर 32.5% हो गई, जबकि शहरी गरीबी 43.5% से घटकर 17.2% हो गई। विश्व बैंक ने कहा कि ग्रामीण-शहरी अंतर 25% से घटकर 15% अंक रह गया, जो 7% वार्षिक गिरावट को दर्शाता है। विश्व बैंक का बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआइ), जिसमें अत्यधिक गरीबी शामिल है लेकिन पोषण और स्वास्थ्य से वंचित होना शामिल नहीं है, दर्शाता है कि गैर-मौद्रिक गरीबी 2005-06 में 53.8% से घटकर 2019-21 में 16.4% और 2022-23 में 15.5% हो गई है।

यूपी समेत पांच राज्यों में तेजी से घटी गरीबी

पांच सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गरीबी घटी है। वर्ष 2011-12 में देश के 65% अत्यंत गरीब इन्हीं राज्यों मे थे। वर्ष 2022-23 तक अत्यंत गरीबी में होने वाली समग्र गिरावट में इनका योगदान दो-तिहाई रहा।

शहरी बेरोजगारी घटकर 6.6% पर पहुंची

2021-22 से रोजगार वृद्धि की दर कार्यशील उम्र की आबादी से अधिक रही है। शहरी बेरोजगारी घटकर 7.8% से 6.6% (वित्तवर्ष 24-25 की पहली तिमाही) पर आ गई, जो 2017-18 के बाद सबसे कम है। कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी और स्वरोजगार में भी वृद्धि देखी गई है। हालांकि, युवा बेरोजगारी दर 13.3% पर बनी हुई है। उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं में यह अभी 29% तक है।