scriptखुले आसामान के नीचे खड़े हो रहे सैकड़ों वाहन, शेड तक की नहीं सुविधा | Patrika News
समाचार

खुले आसामान के नीचे खड़े हो रहे सैकड़ों वाहन, शेड तक की नहीं सुविधा

दमोह रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य जारी है। जो-जो काम होना है।

दमोहNov 06, 2024 / 12:04 pm

आकाश तिवारी

-दमोह रेलवे स्टेशन का मामला
दमोह. दमोह रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य जारी है। जो-जो काम होना है। वह तय किए जा चुके हैं। यहां हैरानी की बात यह है कि स्टेशन की पार्किंग के उन्नय को लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। यहां पर लंबे असरे से शेड निर्माण की जरूरत है, पर इस ओर रेलवे अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बता दें कि रेलवे स्टेशन की पार्किंग में प्रतिदिन सैकड़ों वाहन खुले आसमान के नीचे रखे जा रहे हैं। गर्मी, बारिश और सर्दी के मौसम में इसी तरह से वाहन रखे रहते हैं। पार्किंग में शेड न होने की वजह से वाहनों को नुकसान भी पहुंच रहा है। हैरानी की बात यह है कि रेलवे प्रशासन ने अब तक शेड लगवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की है। इधर, वाहन रखकर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री भी अपने वाहन को लेकर काफी चिंहित रहते हैं। उनके अनुसार पार्किंग का किराया दिया जाता है, लेकिन वाहनों की सुरक्षा के लिए शेड तक नहीं लगे हुए हैं। खुले आसामन के नीचे रखे वाहनों को नुकसान सबसे ज्यादा गर्मियों में होता है। कई यात्री दो से तीन दिन या फिर इससे ज्यादा दिन के लिए बाइक खड़ी करके चले जाते हैं। लगातार धूप में वाहन खड़े होने से वाहन का रंग उतर जाता है। वहीं, धूल की मोटी परत भी वाहनों पर देखी जा सकी है।

Hindi News / News Bulletin / खुले आसामान के नीचे खड़े हो रहे सैकड़ों वाहन, शेड तक की नहीं सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो