8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में मानसून की बेरूखी… अब सता रही गर्मी

– गत वर्ष 19 अगस्त तक 27.75 इंच, इस साल 19.60 इंच पर थमा आंकड़ा, पिछले साल से 8 इंच कम बारिश इंदौर. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बारिश का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। पिछले वर्ष 1 जून से 19 अगस्त तक 27.75 इंच (705 मिमी) बारिश दर्ज हुई थी। […]

less than 1 minute read
Google source verification
weather update, Weather Update 18 August, UP Weather, 4 Days Rain Alert, IMD Rainfall Alert, UP Rains, Delhi Rains, यूपी बारिश, वेदर अपडेट 18 फरवरी, यूपी वेदर अपडेट, दिल्ली बारिश, आईएमडी रेनफॉल अलर्ट, वेदर फॉरकास्ट, latest weather update, Weather update of MP, Weather Update of madhyapradesh, Latest Weather Update in MP, Weather Update Madhaya pradesh, today weather update, weather update, latest weather update, Weather update of MP, Weather Update of madhyapradesh, Latest Weather Update in MP, Weather Update Madhaya pradesh, today weather update, weather update, UP Rain, UP Weather, Rain Alert, rain alert, up weather, weather update

- गत वर्ष 19 अगस्त तक 27.75 इंच, इस साल 19.60 इंच पर थमा आंकड़ा, पिछले साल से 8 इंच कम बारिश

इंदौर. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बारिश का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। पिछले वर्ष 1 जून से 19 अगस्त तक 27.75 इंच (705 मिमी) बारिश दर्ज हुई थी। इस वर्ष यह आंकड़ा 19.60 इंच (498 मिमी) तक आकर थम गया है। इस तरह पिछले साल से 8 इंच कम बारिश हुई है। पिछले दो दिन में शहर सहित जिले में भी बारिश दर्ज नहीं हुई है। अब अगस्त के आखिरी दिनों में बेहतर बारिश की उम्मीद है। दूसरी ओर तेज गर्मी ने लोगों को हलाकान कर रखा है।

इस वर्ष मानसून सिस्टम के बंगाल की खाड़ी से प्रारंभ होने के बाद दिशा बदलने या कमजोर पड़ने से जिले में अच्छी बारिश दर्ज नहीं हो पा रही है। सोमवार को दिन में तेज धूप निकली व तापमान 32.4 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले दिन का तापमान यह 31.8 डिग्री व 23.6 डिग्री दर्ज हुआ था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी व रात के तापमान में 0.2 डिग्री की कमी दर्ज हुई है। आद्रता घटकर 58 फीसदी तक आ चुकी है। 35 किमी की रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवा दर्ज की गई।

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से उम्मीद

भारत मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया, एक सिस्टम पाकिस्तान के ऊपरी क्षेत्र में सक्रिय हुआ है, जो मध्यप्रदेश की पश्चिमी सीमा से होकर पश्चिम बंगाल तक जा रहा है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना रहेगी।