
श्रीगंगानगर। आखिर शहर में बेसमेंट में संचालित हो रही दुकानदारी और कोचिंग सैंटरों पर अब नगर परिषद प्रशासन ने सख्ती दिखाई हैँ। दिल्ली और जयपुर में बेसमेंट में कोचिंग सैटरों में बरसाती और गंदे पानी से वहां स्टूडेंटस की डूबने से हुई मौतों के बाद राज्य सरकार ने ऐेसे बेंसमेँट संचालित दुकानों पर सख्ती करने के आदेश किए है। बेसमेंट में दुकानदारी करने पर नगर परिषद अमला अब सख्ती करने लगा हैँ। इस संबंध में नगर परिषद प्रशासन ने वार्ड नं. 21 कोडा चौक के पास स्थित बेसमेंट में अवैध रूप से भारत लाइब्रेरी का संचालन करने पर नगर परिषद प्रशासन ने नोटिस थमाया हैं। नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहुजा ने बताया कि मानसून के मद्देनजर शहर में भारी बरसात होने की आशंका है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति या संस्थान की ओर से बेसमेंट में अथवा अण्डरग्राउण्ड कोचिंग क्लास या व्यापार का संचालन किया जा रहा है तो वे अपने सामान को सुरक्षित कर ले। कोचिंग क्लास या व्यापार का संचालन बेसमेंट में नहीं करने की अपील की हैं। नॉमर्स पूरे नहीं होने पर नगर परिषद का जांच दल कोचिंग क्लास को सीज करने संबंधी कार्यवाही कर सकेगा।
Published on:
02 Aug 2024 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
