
अप्रैल से इस राशि वालों पर शुरू होने जा रहा है शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण, रहें सतर्क
शनि अप्रैल में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। शनि का ये राशि परिवर्तन करीब ढाई साल बाद होने जा रहा है। ज्योतिष नजरिए से शनि ग्रह को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जब भी ये ग्रह राशि बदलता है तो किसी राशि वालों पर शनि की दशा शुरू हो जाती है तो किसी पर खत्म। अभी शनि मकर राशि में गोचर कर रहा है। लेकिन 29 अप्रैल से ये कुंभ राशि में गोचर करने लगेगा। खास बात ये है कि शनि कुंभ राशि के स्वामी ग्रह भी हैं। इस राशि में शनि के गोचर से जानिए किस राशि वालों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण शुरू हो जाएगा।
शनि साढ़े साती के होते हैं तीन चरण: शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं। पहला चरण उदय चरण कहलाता है, दूसरा चरण शिखर चरण कहलाता है तो तीसरा चरण अस्त चरण कहलाता है। हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है। इन तीनों चरणों में सबसे ज्यादा कष्टदायी शिखर चरण माना जाता है। क्योंकि इस दौरान शनि साढ़े साती अपनी चरण सीमा पर होती है।
इस राशि वालों पर शुरू होगा शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण: 29 अप्रैल से कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण शुरू होने जा रहा है। कुंभ राशि के जिन जातकों की कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर होगी उन्हें इस दौरान तमाम कष्टों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। धन हानि के भी योग बन रहे हैं। कार्यस्थल पर आपकी इमेज कोई खराब करने की कोशिश कर सकता है। इसलिए सतर्क रहें। किसी भी तरह के कानूनी पचड़े में पड़ने से बचें।
यह भी पढ़ें: शुक्र का मीन राशि में प्रवेश इन राशि वालों के जीवन में लाएगा आनंद और सुख-समृद्धि
Published on:
11 Apr 2022 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
