scriptअलवर के इस नेता की गाड़ी पी गई 14.64 लाख का डीजल | Patrika News
समाचार

अलवर के इस नेता की गाड़ी पी गई 14.64 लाख का डीजल

जिला परिषद ने जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर को 17.82 लाख की गाड़ी आवंटित की थी। इस गाड़ी को इतना दौड़ाया गया कि ये दो ही साल में 14.64 लाख रुपए का डीजल खा गई। साथ ही रखरखाव पर भी रकम खर्च हुई। हैरत तो ये है कि गाड़ी जिला प्रमुख को साल में 240 दिन व दो साल में 480 दिन देय है लेकिन दो साल में 730 दिन गाड़ीदौड़ाई गई। अफसरों ने भी नियम दरकिनार कर डीजल आदि के लिए पैसे पास कर दिए। इसका खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है।

अलवरMay 08, 2024 / 11:29 am

susheel kumar

जिला परिषद ने जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर को 17.82 लाख की गाड़ी आवंटित की थी। इस गाड़ी को इतना दौड़ाया गया कि ये दो ही साल में 14.64 लाख रुपए का डीजल खा गई। साथ ही रखरखाव पर भी रकम खर्च हुई। हैरत तो ये है कि गाड़ी जिला प्रमुख को साल में 240 दिन व दो साल में 480 दिन देय है लेकिन दो साल में 730 दिन गाड़ीदौड़ाई गई। अफसरों ने भी नियम दरकिनार कर डीजल आदि के लिए पैसे पास कर दिए। इसका खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है।
ये है दो साल का हिसाब

पंचायती राज विभाग के नियमों के अनुसार जिला परिषद के जिला प्रमुख को साल में 240 दिन यानी एक महीने में औसतन 20 दिन सरकारी वाहन उपलब्ध कराया जा सकता है। खर्च की गई राशि के अनुसार औसतन प्रतिमाह करीब 61 हजार इस वाहन पर खर्च किए गए हैं। प्रतिदिन के हिसाब से 2300 रुपए खर्च किए गए। ये राशि हर रोज खर्च किए गए डीजल की है। अन्य खर्च मिला लें तो यह राशि 3000 रुपये प्रतिदिन से अधिक आती है। सफारी पर प्रतिवर्ष करीब 7.50 लाख का खर्चा हुआ है। इसमें डीजल से लेकर टायर बदलवाना आदि शामिल है। ये खर्च का हिसाब 14 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2023 तक का है।
ये कहते हैं नियम

जिला प्रमुख को साल में 120 दिन यानी महीने में 10 दिन गाड़ी उपलब्ध कराए जाने के नियम थे, लेकिन कुछ सालों पहले पंचायती राज विभाग ने इसे बढ़ाकर 240 दिन यानी महीने में 20 दिन कर दिया। बढ़ी हुई 120 दिन की अवधि का भुगतान जिला परिषद की निजी आय से करने का नियम था, मगर जिला परिषद ने साल के 365 दिन वाहन उपलब्ध कराया और भुगतान जिला परिषद की निजी आय से ही किया गया। नियम ये भी है कि आवंटित वाहन को जिले से बाहर ले जाने के लिए पंचायती राज विभाग के निदेशक की अनुमति आवश्यक है।
इनसेट—

18 लाख की सफारी और आएगी

जिला परिषद ने 8 माह पहले नई सफारी के लिए फाइल चलाई थी। उस दौरान राजस्थान पत्रिका ने मुद्दा उठाया था कि जब दो गाडि़यां विभाग में उपलब्ध हैं तो नई गाड़ी पर 18 लाख क्यों खर्च किए जा रहे हैं। उस दौरान इस पर ब्रेक लग गया था लेकिन अब फिर से नई गाड़ी लाने की तैयारी है।
फैक्ट फाइल : 1

वाहन की कीमत : 17.82 लाख

डीजल खर्च : 10.96 लाख

सर्विस खर्च : 2.12 लाख

टायर पर खर्च : 67180

एसेसरीज पर खर्च : 60744
अन्य खर्च : 28500

फैक्ट फाइल- 2

वाहन पर प्रतिमाह औसत खर्च : 61 हजार

20 दिन के हिसाब से प्रतिदिन खर्च : 3050

माह में उपयोग स्वीकृत : 20 दिन
वर्ष में उपयोग स्वीकृत : 240 दिन

वाहन पर प्रतिवर्ष औसत खर्च : 7.50 लाख

लॉगबुक के आधार पर ही गाड़ी चली है। जहां गाड़ी गई है, वहां के टूर उसमें लिखे गए हैं। गाड़ी निजी उपयोग में नहीं लाई गई है। जनता के कार्य के लिए ग्रामीण इलाकों में गए हैं। जनता के कार्य किए हैं।
– बलबीर सिंह छिल्लर, जिला प्रमुख अलवर

Hindi News/ News Bulletin / अलवर के इस नेता की गाड़ी पी गई 14.64 लाख का डीजल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो