scriptWeather: 16 जून तक मानसून की होगी दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत | Weather: Monsoon will arrive by June 16, will provide relief from heat | Patrika News
समाचार

Weather: 16 जून तक मानसून की होगी दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत

नौतपा के छठवें दिन भी गर्म हवाओं ने किया परेशान

छिंदवाड़ाMay 31, 2024 / 11:16 am

ashish mishra

छिंदवाड़ा. जिले में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान है। राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं की वजह से तापमान 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है। गुरुवार को नौतपा के छठवें दिन अधिकतम तापमान 42.6 डिसे एवं न्यूनमत तापमान 28.2 डिसे रिकॉर्ड किया गया। भीषण गर्मी के बीच केरल में मानसून की दस्तक की खबर से लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। लोग गर्मी से राहत के लिए मानसून का इंतजार कर रहे हैं। केरल में मानसून के पहुंचने के बाद 15 दिनों में यह मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। 15 जून तक गर्मी से राहत मिल सकती है। छिंदवाड़ा में मानसून की एंट्री की संभावना 16 से 20 जून के बीच में बनी हुई है। इस बार जिले में अच्छी बारिश की भी उम्मीद है। दरअसल मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार क्लाइमेट के दो तरह के पैटर्न माने जाते हैं, जिसे अल नीनो और ला नीना कहा जाता है। लंबे समय से अल नीनो एक्टिव था, जिसने पिछले वर्ष मानसून पर कई बे्रक लगाए और उसे कमजोर बनाया। लेकिन अब अल नीनो खत्म हो चुका है और ला नीना एक्टिव है, जो मानसून को और रफ्तार देने का काम करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ला नीना के एक्टिव होने से पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश होगी।
बाजारों में नहीं दिखी ग्राहकी
शहर के बाजारों में दिन में ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं। सुबह 11 बजे के बाद बाजार खुलता है और उसी समय से तेज धूप का असर दिखाई देने लगता है। शाम को करीब साढ़े पांच बजे तक सूर्यदेव की तपिश रहती है। बाजारों में भी उम्मीद के मुताबिक ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं।
धूप और लू से करें बचाव
तेज धूप और लू से हीट स्ट्रोक, फूड प्वाइजनिंग, त्वचा के जलने सहित कई तरह की बीमारी हो जाती हैं। इसलिए इन दिनों की धूप से बचना बेहद जरूरी है। डॉक्टर का कहना है कि अगर आप बहुत जरूरी काम से धूप में निकल भी रहे हैं तो पानी साथ में रखिए। बाजार का कुछ भी खाने से बचिए। कोशिश कीजिए कि शरीर को पूरी तरह से ढक कर निकलें। अगर आप धूप में से घर पहुंचे हो तो तत्काल फ्रीज का पानी पीने से बचें।
जिले में वर्षवार मानसून का आगमन
वर्ष मानसून
2013 10 जून
2014 20 जून
2015 14 जून
2016 19 जून
2017 24 जून
2018 27 जून
2019 24 जून
2020 14 जून
2021 10 जून
2022 12 जून
2023 20 जून

Hindi News/ News Bulletin / Weather: 16 जून तक मानसून की होगी दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो