scriptपीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा ने इन 31 नेताओं पर खेला दांव | PM modi will address parivartan yatra rally in GIC ground agra on 20th november | Patrika News
आगरा

पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा ने इन 31 नेताओं पर खेला दांव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगरा के जीआईसी मैदान में 20 नवम्बर, 2016 को परिवर्तन यात्रा रैली को संबोधित करेंगे।

आगराNov 16, 2016 / 05:27 pm

Bhanu Pratap

PM Narendra Modi rally

PM Narendra Modi rally

आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगरा के जीआईसी मैदान में 20 नवम्बर, 2016 को परिवर्तन यात्रा रैली को संबोधित करेंगे। रैली की सफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 25 टीमों का गठन किया गया है। रैली की सफलता का दारोमदार इन्हीं के कंधों पर है।


नवीन जैन के हाथ कमान
रैली की सम्पूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से अंजाम देने लिए कमान नवीन जैन के हाथों में दी गयी है। विभन्न टीमों में समन्वयक का काम क्षेत्रीय महामंत्री अनिल चौधरी करेंगे। जनसंपर्क हेतु भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता प्रशासनिक जिम्मेदारी डॉ. जीएस धर्मेश, मैदान प्रमुख हेमेन्द्र भोजवानी, मंच प्रमुख दीपक खरे एवं हैलीपैड व्यवस्था प्रमुख विधायक योगेन्द्र उपाध्याय बनाए गए हैं।


स्वच्छता पर ध्यान
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छ भारत का आह्वान करने पर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, जिसका प्रमुख संदीप उपाध्याय को बनाया गया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी दीपक ढल, टैंट प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, माइक साउन्ड प्रमुख सुभाष गिरी को नियुक्त किया गया है। विशेष अतिथि कक्ष को ग्रीन हाउस नाम दिया गया है, जिसके प्रमुख भरत शर्मा हैं। भाजपा का पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रशासन की कोशिश रहती है कि पार्किंग मैदान से दूर बनाई जायें परन्तु पार्किंग सभा स्थल के नजदीक बनाईं जायें जिससे जनता को असुविधा न हो।


यात्रा प्रमुख
परिवर्तन यात्रा प्रमुख अश्वनी वशिष्ठ, चिकित्सा प्रमुख पूर्व राज्यमंत्री डॉ. रामबाबू हरित, अतिथि व्यवस्था हेतु भानु महाजन एवं कार्यालय प्रमुख के रूप में अखिलेश चौहान को जिम्मेदारी दी गयी है।


नगर सज्जा
भाजपा आगामी 20 नवम्बर को सम्पूर्ण शहर को मोदीमय बनाने में जुटेगी हैं और इसके लिये प्रचार प्रमुख के रूप में ललित चतुर्वेदी, नगर सज्जा अशफाक सैफी, वाहन प्रमुख बबलू लोधी रहेंगे। इस बार की रैली के लिए नगर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक सम्पर्क हेतु अलग से भी जिम्मेदारी दी गयी है, जिसमें उत्तर विधान सभा से विनोद अग्रवाल, छावनी से अमित तिवारी, दक्षिण से रामवीर सोवरिया को जिम्मेदारी सौंपी गईं।


रिजर्व टीम
क्षेत्रीय मीडिया प्रमुख सुरेन्द्र गुप्ता एडवोकेट ने यह बताया कि इसके अलावा 10 कार्यकर्ताओं की एक अलग रिजर्व टीम बनाई गई है, जिसमें सुनील शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अरुण पाराशर, राघवेन्द्र मुद्गल, प्रमोद गाँधी, योगेश भारद्वाज, अनुराग चतुर्वेदी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, अशीष पाराशर तथा डॉ. अवधेश रावत हैं।

Hindi News/ Agra / पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा ने इन 31 नेताओं पर खेला दांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो