scriptफेसबुक पर आया वीडियो कॉलिंग फीचर, ऎसे करें एक्टिवेट | Facebook messenger video calling feature released | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

फेसबुक पर आया वीडियो कॉलिंग फीचर, ऎसे करें एक्टिवेट

फेसबुक ने अपना वीडियो कॉलिंग फीचर अब भारत में भी जारी कर दिया है, डेस्कटॉप यूजर भी कर सकते हैं यूज

May 22, 2015 / 08:43 am

Anil Kumar

Facebook messenger video calling

Facebook messenger video calling

नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के मेसेंजर से वीडियो कॉलिंग करने वाला फीचर अब पूरी दुनिया के लिए जारी हो चुका है। कंपनी ने फेसबुक मेसेंजर एप में वीडियो चैटिंग वाला यह फीचर भारत के लिए भी जारी कर दिया है।

पहले इन 18 देशों में हुआ जारी
गौरतलब है कि फेसबुक ने मेसेंजर एप में वीडियो कॉलिंग का यह फीचर सबसे पहले 18 देशों के लिए जारी किया गया था। इनमें यूएस, मेक्सिको, यूके, आयरलैंड, पुर्तगाल, कनाडा, बेल्जियम, डेनमार्क, नॉर्वे, क्रोएशिया, फ्रांस, ग्रीस, ला ओस, लिथुआनिया, नाइजीरिया, उरूग्वे और ओमान शामिल हैं। अब यह फीचर पूरी दुनिया के लिए जारी किया जा चुका है।

ऎसे करें एक्टिवेट
Facebook messenger पर वीडियो कॉलिंग फीचर एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने आईटोएस अथवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मेसेंजर का लेटेस्ट और ग्रेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें। इसके बाद यह फीचर अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा। इसके अलावा डेस्कटॉप यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डेस्कटॉप यूजर्स इस सर्विस को messenger.com पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक मेसेंजर में अब गेम्स भी आने वाले हैं।

Home / Gadgets / Apps / फेसबुक पर आया वीडियो कॉलिंग फीचर, ऎसे करें एक्टिवेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो