scriptहसीब ने ली कोहली से जरूरी टिप्स | england batsman haseeb take tips from virat kohli | Patrika News
Uncategorized

हसीब ने ली कोहली से जरूरी टिप्स

भारत- इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले 19 साल के हसीब
हमीद मोहाली टेस्ट के बाद विराट कोहली से टिप्स लेने पहुंचे। कप्तान विराट
ने हसीब से काफी देर बातचीत कर उन्हें कई बैटिंग टेक्नीसक्स के बारे में
बताया। इस दौरान हसीब बड़े गौर से विराट की बातों को सुनते रहे।

Nov 30, 2016 / 02:22 am

निखिल शर्मा

virat kohli

virat kohli

मोहाली। इंग्लैंड टीम के इस सबसे युवा क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में 82 रनों की पारी खेलकर अपना दम दिखाया। हालांकि अब हसीब बीच में ही भारत दौरा छोड़ रहे हैं।

चोटिल हो गए हसीब
तीसरे टेस्ट में मो. शमी की बॉल पर हसीब चोटिल हो गए हैं। उनकी अंगुली पर जोरदार बॉल लगने से वे इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओपन करने नहीं आए। इंग्लैंड की खराब सिच्युएशन में उन्हें 7वें नंबर पर बैटिंग करने आना पड़ा।

यहां भी उन्होंने 59 रनों की पारी खेली और नॉटआउट रहे। हसीब ने राजकोट टेस्ट में 31 और 82 रनों की शानदार पारी खेली।
हालांकि चोट को देखते हुए कप्तान कुक ने उन्हें वापस इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है।

Home / Uncategorized / हसीब ने ली कोहली से जरूरी टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो