scriptबाजार ने बढ़त के साथ 2016 को कहा अलविदा, सेंसेक्स 260.31 अंक चढ़कर बंद | Sensex ends volatile 2016 on robust note, sprints 260 pts | Patrika News
Uncategorized

बाजार ने बढ़त के साथ 2016 को कहा अलविदा, सेंसेक्स 260.31 अंक चढ़कर बंद

नोटबंदी के बाद स्थिति सामान्य होने तथा अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाने के उपायों की उम्मीद में चौतरफा लिवाली के दम पर आज घरेलू शेयर बाजारों ने एक प्रतिशत की छलांग लगाते हुये मजबूत निवेश धारणा के साथ वर्ष 2016 को अलविदा कहा।

Dec 30, 2016 / 08:04 pm

आलोक कुमार

share market

share market

मुंबई। नोटबंदी के बाद स्थिति सामान्य होने तथा अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाने के उपायों की उम्मीद में चौतरफा लिवाली के दम पर आज घरेलू शेयर बाजारों ने एक प्रतिशत की छलांग लगाते हुये मजबूत निवेश धारणा के साथ वर्ष 2016 को अलविदा कहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.99 प्रतिशत यानी 260.31 अंक चढ़कर 26,626.46 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.01 प्रतिशत यानी 82.20 अंक की बढ़त के साथ 8,185.80 अंक पर बंद हुआ। पूरे साल के दौरान सेंसेक्स की बढ़त 5.07 फीसदी की रही। 

पिछले साल 31 दिसंबर को यह 25,341.86 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, इस साल आठ सितंबर को यह 29 हजार अंक के पार 29,045.28 अंक तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कयासों, देश में नोटबंदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के कारण बने दबावों के बीच उस स्तर पर टिक नहीं सका । अंतत: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। साल के दौरान निफ्टी में 3.01 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। पिछले साल 31 दिसंबर को यह 7,946.35 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, आठ सितंबर को यह भी साल के उच्चतम स्तर 8,952.50 अंक पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसके गिरने की रफ्तार सेंसेक्स की तुलना में ज्यादा रही। 

मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच साल के अंतिम कारोबारी दिवस पर बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गयी। बीएसई के सभी 20 समूह हरे निशान में रहे। सबसे ज्यादा 1.67 प्रतिशत की तेजी एफएमसीजी तथा 1.45 प्रतिशत की तेजी यूटिलिटीज समूह में देखी गयी। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 में लिवाली का जोर रहा। गेल के शेयर सर्वाधिक 3.07 प्रतिशत चढ़े। सनफार्मा, आईटीसी तथा पावर ग्रिड भी दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज ऑटो ने उठाया। मंझौली तथा छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.07 प्रतिशत चढ़कर 12,031.34 अंक तथा स्मॉलकैप 0.77 प्रतिशत चढ़कर 12,046.13 अंक पर पर बंद हुआ। 

Home / Uncategorized / बाजार ने बढ़त के साथ 2016 को कहा अलविदा, सेंसेक्स 260.31 अंक चढ़कर बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो