scriptआरटीआई पोर्टल में अब कोई समस्या नहीं, मंत्रालय ने किया सुधार | RTI Portal no longer a problem | Patrika News
विविध भारत

आरटीआई पोर्टल में अब कोई समस्या नहीं, मंत्रालय ने किया सुधार

मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा प्रमाण-पत्र के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दिया गया है और यह प्रक्रियाधीन है।

Aug 27, 2016 / 08:21 pm

विकास गुप्ता

Right to information

Right to information

नयी दिल्ली। कार्मिक, सार्वजनिक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) से संबंधित पोर्टल की डाटा सिक्यूरिटी को लेकर कोई समस्या नहीं है।

मंत्रालय ने मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित उस खबर पर अपना स्पष्टीकरण दिया है, जिसमें कहा गया है कि पिछले दो सप्ताह से आरटीआई पोर्टल में गड़बड़ी है। खबर में कहा गया है कि इस पोर्टल का सुरक्षा प्रमाण-पत्र समाप्त हो चुका है, साथ ही इससे डाटा सिक्यूरिटी को खतरा भी है।

खबर के अनुसार पोर्टल का भुगतान गेटवे भी काम नहीं कर रहा है, जिससे 10 रुपये की आरटीआई फीस जमा कराने में लोगों को परेशानी हो रही है।
 
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा प्रमाण-पत्र के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दिया गया है और यह प्रक्रियाधीन है। अब पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है और फीस भी ऑनलाइन जमा होने लगी है। डाटा सिक्यूरिटी की भी समस्या अब नहीं है।

Home / Miscellenous India / आरटीआई पोर्टल में अब कोई समस्या नहीं, मंत्रालय ने किया सुधार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो