scriptकोरोना वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने काटा 446 लोगों का चालान, 63 पर केस दर्ज | 446 people challaned by police during Corona Weekend lockdown | Patrika News
नोएडा

कोरोना वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने काटा 446 लोगों का चालान, 63 पर केस दर्ज

कोरोना वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, 446 लोगों का चालान काटकर 56,300 रुपए की वसूली

नोएडाApr 19, 2021 / 04:09 pm

lokesh verma

noida3.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नाेएडा. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए लागू वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना मास्क पहने निकलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की है। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 446 लोगों का चालान करते हुए 56,300 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा 711 वाहनों का चालान किया है और 63 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) के उल्लंघन के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू में नहीं जा पाई अस्पताल, रेलवे स्टेशन पर ही महिला यात्री का प्रसव

जिले में कोविड-19 (Covid 19) महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों ने कोविड गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, दो गज की दूरी व रात्रि कर्फ्यू और रविवार के दिन लागू लॉकडाउन के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट किया। इसके बावजूद वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 446 व्यक्तियों पर चालान की कार्यवाही करते हुए 56,300 रुपये का जुर्माना वसूल किया। जिसमें 5 व्यक्तियों पर संशोधित 1,000 रुपये की दर से चालान किया गया। इसके अलावा 711 वाहनों का चालान करते हुए कुल 37,300 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही 6 वाहनों को सीज भी किया गया।
पुलिस ने 63 व्यक्तियों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के कुल 13 मुकदमे दर्ज किए हैं। थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा कोविड-19 महामारी व लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर धारा 188 में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो