scriptअमर सिंह का सनसनीखेज खुलासा, बोले-5-7 सौ बंदूकें लेकर गया था रामपुर, आजम खान निकलता तो मार देता | Amar says I went to rampur with 500 to 700 weapons to kill Azam khan | Patrika News
नोएडा

अमर सिंह का सनसनीखेज खुलासा, बोले-5-7 सौ बंदूकें लेकर गया था रामपुर, आजम खान निकलता तो मार देता

अमर सिंह की आजम से कैसे हुई दुश्मनी, पहली बार इस राज से उठाया पर्दा

नोएडाDec 23, 2018 / 08:04 pm

Iftekhar

Amar singh

अमर सिंह का सनसनीखेज खुलासा, बोले-5-7 सौ बंदूकें लेकर गया था रामपुर, आजम खान निकलता तो मार देता

नोएडा. अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा के पूर्व कद्दावर नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आजम खान को लेकर एक मीडिया हाउस को दिए साक्षात्कार में एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह 500-700 बंदूकें और राइफलें लेकर रामपुर गए थे। उस दौरान वह पूरी तरह लड़ने के मूड में थे। अमर सिंह के मुताबिक अगर उस दौरान आजम खान रामपुर में अपने घर से निकले होते तो या तो वे मारे जाते या आजम खान। अमर ने अपने बारे में बोलते हुए कहा कि ‘मैंने 500-700 बंदूकें और राइफलें लीं और रामपुर गया। मैं बंदूक लेकर जीप में चल रहा था और ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं घोड़े पर सवार हूं। मेरे हाथ में बंदूक थी और मुझे लग रहा था कि मेरे हाथ में शमशीर है और मैं खुद शमशेर हूं। इसके साथ ही अमर सिंह ने जोर देकर कहा कि यकीन मानिए, अगर उस वक्त आजम खान घर से निकलता तो हिंसा होती, या तो वो मुझे मारता या मैं उसे मारता।’

उत्तर प्रदेश के टुकड़े करने पर आमादा हुई यह पार्टी, चल दिया बड़ा दांव

गौरतलब है कि सपा के मौजूदा प्रभावशाली नेता आजम खान और सपा के पूर्व कद्दावर नेता अमर सिंह के बीच तकरार जगजाहिर है। इन दोनों नेता एक दूसरे पर सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करने से भी कोई हिचक महसूस नहीं करते हैं। इसी कड़ी में एक हालिया साक्षात्कार में अमर सिंह ने खुलासा किया कि उनके और आजम खान के बीच की तनातनी, बयानबाजी से काफी आगे निकल गई है। नोएडा स्थित एक मीडिया हाउस को साक्षात्कार में अमर सिंह ने अपने और आजम खान के बीच की दुश्मनी का कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया है। साक्षात्कार के दौरान जब पत्रकार ने अमर सिंह से उनकी और आजम की एक-दूसरे के प्रति नाराजगी का कारण और इसकी शुरुआत के बारे में पूछा तो जवाब में अमर सिंह ने बताया कि उनके और आजम खान के बीच झगड़े की शुरुआत जयाप्रदा के कारण हुई थी। उन्होंने कहा कि वह ये बातें ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं।

बुलंदशहर के बाद अब यूपी के इस शहर में पुलिस पर हुआ बड़ा हमला, दरोगा के गले में रस्सी डालकर खींचा

आजम खान और अपने बीच विवाद की जड़ बनी जयाप्रदा के बारे में कहा कि जयाप्रदा आजम खान की उम्मीदवार थीं। अमर ने कहा कि तब मेरा जयाप्रदा के साथ दूर-दूर तक संबंध नहीं था। जयाप्रदा के साथ आजम खान ने कुछ ऐसा किया, जिस पर वह बोलना चाहें या ना चाहें ये उनका अधिकार है। इस आगे उन्होंने कहा कि हालांकि लोग बोल रहे हैं। अमर ने बताया कि इस घटना से आहत होकर उन्होंने जब इस बात की शिकायत तत्कालीन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह से की तो उन्होंने भी आजम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अमर ने बताया कि इसी के बाद से उनके और आजम खान के बीच झगड़े की शुरुआत हो गई।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी की सभा में महिलाओं ने किया ऐसा कि हिल गया पूरा प्रशासन, देखें वीडियो

अमर सिंह आगे बोले कि “मुझे शर्म आती है कि हिंदुत्व की सरकार है और योगी जी मुख्यमंत्री हैं, मैंने पत्रकार सम्मेलन किया, योगी जी के पास गया, राज्यपाल के पास गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 10 दिनों तक प्रतीक्षा की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रामपुर जा रहा हूं। इसी दौरान में 500-700 बंदूकें और राइफलें लेकर रामपुर गया था।

Hindi News/ Noida / अमर सिंह का सनसनीखेज खुलासा, बोले-5-7 सौ बंदूकें लेकर गया था रामपुर, आजम खान निकलता तो मार देता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो