scriptअगर आपने किया ऐसा काम तो आपके घर भी वसूली के लिए पहुंच जाएंगे योगी के अफसर | arto officers will go to houses to recover vehicle tax in noida | Patrika News
नोएडा

अगर आपने किया ऐसा काम तो आपके घर भी वसूली के लिए पहुंच जाएंगे योगी के अफसर

परिवहन विभाग के अधिकारी कॉमर्शियल व निजी वाहन मालिकों से बकाया राशि वसूलने के लिए घर-घर जाएंगें।

नोएडाMar 15, 2018 / 03:48 pm

Rahul Chauhan

yogi
नोएडा। शहर के लोगों से राजस्व की वसूली करने के लिए अब अधिकारी खुद घर-घर जाएंगे। इसकी शुरुआत अगामी रविवार से होने जा रही है। जिले का परिवहन विभाग के अधिकारी कॉमर्शियल व निजी वाहन मालिकों से बकाया राशि वसूलने के लिए घर-घर जाएंगें। इसके लिए अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो पहले दिन सेक्टर-20, 21, 25, 26, 27 स्थित मकानों के पते पर रजिस्टर्ड वाहनों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इनमें से जिन लोगों पर विभाग का बकाया है उसे वसूल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार के इस आदेश से सरकारी स्कूलों की बदल जाएगी तस्वीर

बता दें कि नोएडा में तमाम सेक्टरों के मकानों के पतों पर कॉमर्शियल व निजी वाहनों को रजिस्टर्ड कराया गया है। इनमें से कॉमर्शियल वाहनों के मालिकों द्वारा एक बार टैक्स जमा करने के बाद दोबारा कभी टैक्स भरने के लिए कार्यालय से संपर्क नहीं किया गया। जिससे इस तरह सरकार का करोड़ों रुपये का राजस्व इन लोगों पर बकाया पड़ा है। इन्हें बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी वाहन स्वामियों ने न तो टैक्स जमा किया और न ही कॉमर्शियल वाहन की फिटनेस कराई।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : इन 6 शहरों पर मंडराया पोलियो का खतरा, केंद्र सरकार ने बताया संवेदनशील

जिले के परिवहन अधिकारी के मुताबिक रविवार को करीब 16 अधिकारी व कर्मचारी टीम एक सेक्टर के अंदर एकत्र होगी। इसके बाद वह सूचीबद्ध मकानों पर पहुंच कर वाहनों के स्वामियों की जानकारी के साथ-साथ नोटिस थमाने व बकाया टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरु करेंगे। इस प्रक्रिया में जो भी वाहन स्वामी सहयोग नहीं करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

योगी के दरोगा ने कर दिया ऐसा

काम कि मच गया बवाल, जब हुआ खुलासा तो…

गौतमबुद्ध नगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अरूणोंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इस रविवार को विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और इस दिन सुबह आठ बजे ही सूचीबद्ध सेक्टरों में कर्मचारी व अधिकारियों को बुलाया गया है। यह सभी अधिकारी वाहन स्वामियों से सरकार का बकाया राजस्व वसूल ने प्रक्रिया शुरु करेंगे। इस दौरान जो भी वाहन स्वामी सहयोग नहीं करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Home / Noida / अगर आपने किया ऐसा काम तो आपके घर भी वसूली के लिए पहुंच जाएंगे योगी के अफसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो