scriptलॉकडाउन के बीच योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, लाखों लोगों की हुई ‘बल्ले-बल्ले’ | authorities will not take interest from allottee | Patrika News
नोएडा

लॉकडाउन के बीच योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, लाखों लोगों की हुई ‘बल्ले-बल्ले’

Highlights:
-गौतमबुद्ध नगर के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है
-प्राधिकरण लॉकडाउन की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के देयों पर ब्याज नहीं लेंगे
-इसे लागू करने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है

नोएडाMay 23, 2020 / 01:00 pm

Rahul Chauhan

CM yogi

CM yogi

नोएडा। कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है। जिसके चलते हर कोई जूझ रहा है। लेकिन, इस बीच सूबे की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सरकार के आदेश के बाद जनपद की तीनों प्राधिकरण लॉकडाउन की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के देयों पर ब्याज नहीं लेंगे। जिसके बाद औद्योगिक, व्यावसायिक, ग्रुप हाउसिंग और प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं के आवंटियों को बड़ी राहत मिली है। इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने का भी आरोप

हालांकि इसके लिए अभी मंथन जारी है। इस पर काम करने व लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जो शासन को एक रिपोर्ट तैयार कर भेजेगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ को समिति का अध्यक्ष बनाया है। उनके साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ केके गुप्त, यमुना प्राधिकरण के प्रभारी एसीईओ शैलेंद्र भाटिया व तीनों प्राधिकरणों के वित्त प्रभारी सुधीर सिंह, हौसिला प्रसाद वर्मा व विशम्भर बाबू भी समिति में शामिल हैं।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने पहले ही शहर के पानी के बिल और आवंटियों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान ब्याज पर छूट देने की घोषणा की थी। वहीं यमुना प्राधिरकण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने भी शासन को पत्र लिखकर सभी आवंटियों को छूट देने की अपील की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। जो सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में लागू होगा।
यह भी पढ़ें

अम्फान ने किया विक्षोभ को बेअसर, गर्मी का पिछले पांच साल का रिकार्ड टूटने के आसार

अधिकारियों के मुताबिक शासन से प्राप्त हुए इस आदेश के बाद तीनों प्राधिकरणों के सभी बिल्डरों, संस्थागत आंवटियों, उद्यमियों, व्यवसायिक और सभी आवासीय आवंटियों से 22 मार्च से 30 जून तक बकाये की किश्त पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा। अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो यह समय सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। जिसके लिए उक्त समिति अपनी रिपोर्ट में इसकी सिफारिश भी कर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो