scriptचौराहे पर खड़े ट्रैफिक कांस्टेबल ने रोका तो बाइक सवार ने किया एेसा हाल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा | bike rider beaten traffic police constable during vehical checking | Patrika News
नोएडा

चौराहे पर खड़े ट्रैफिक कांस्टेबल ने रोका तो बाइक सवार ने किया एेसा हाल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस कांस्टेबल चौराहे पर खड़े होकर वाहनों की कर रहा था चेकिंग
बाइक सवार के मारपीट करने पर पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में लिया

नोएडाApr 10, 2019 / 02:49 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

चौराहे पर खड़े ट्रैफिक कांस्टेबल ने रोका तो बाइक सवार ने किया एेसा हाल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नोएडा।चौराहे पर खड़े होकर वाहनों को निकालने के साथ ही चेकिंग में जुटे एक पुलिस कांस्टेबल को बाइक सवार को हाथ देना भारी पड़ गया।कांस्टेबल ने जैसे ही बाइक सवार को रोककर उससे दस्तावेज मांगे।इसी पर भड़के बाइक सवार ने पुलिसवाले पर हमला कर दिया।इतना ही नहीं युवक ने पुलिस कांस्टेबल की वर्दी फांड दी।उधर पुलिसकर्मी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर तंज कसते हुए कह दी एेसी बात कि चौंक गये सभी लोग- देखें वीडियो

चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक ने किया हमला

जानकारी के अनुसार सेक्टर 62 के जेएसएस चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की टीम चौराहे पर वाहनों को निकालने के साथ ही कुछ पुलिसकर्मी गाड़ियों को रोककर कागजों की जांच कर रही थी।ट्रैफिक पुलिस में तैनात बिजनौर के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार चेकिंग करने वाली टीम में शामिल थे।इसी दौरान सुबह करीब सढ़े दस बजे उन्होंने चेकिंग के लिए सामने से आ रही बाइक को रोका।आरोप है कि बाइक सवार ने रुकते ही गाली गलौज शुरू कर दी।विरोध करने पर बाइक सवार पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।इस दौरान कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी।इसके बाद मौके पर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी थाने को दी।साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।आरोपी युवक की पहचान खोड़ा निवासी ऋषभ के रूप में हुई है।पुलिस कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गर्इ है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो