नोएडा

Parksmart App : दिल्ली से सटे नोएडा में अब पार्किंग की नो टेंशन, इस ऐप के जरिए घर बैठे करें बुक

Parksmart App : अगर आप नोएडा में जॉब करते हैं या फिर अक्सर नोएडा आते-जाते हैं या फिर नोएडा में रहते हैं और आपकों पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ता है तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 30 सेकंड में पार्कस्मार्ट ऐप की मदद से पार्किंग स्पेस बुक कर सकते हैं।

नोएडाMay 18, 2022 / 01:45 pm

lokesh verma

Parksmart App : दिल्ली से सटे नोएडा में अब पार्किंग की नो टेंशन, इस ऐप के जरिए घर बैठे करें बुक।

Parksmart App : दिल्ली से सटे नोएडा में अब आपको वाहन पार्किंग के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब शहर की बहुमंजिला कार पार्किंग के साथ भूमिगत वाहन पार्किंग को ऐप से जोड़ दिया गया है। नोएडा अथॉरिटी के पार्कस्मार्ट ऐप के माध्यम से अब आप कुछ सेकंड में ही घर बैठे पार्किंग बुक कर सकते हैं। आप दिल्ली से नोएडा आ रहे हैं या फिर शहर में कहीं भी हैं तो इस ऐप के माध्यम से पार्किंग स्पेस आसानी से बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं नोएडा अथॉरिटी ऑनलाइन भुगतान के लिए जल्द ही इसे यूपीआई से भी जोड़ने वाली है। गूगल मैप से पार्किंग तक पहुंचना भी बेहद आसान है।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक, अथॉरिटी ने 12 हजार 653 वाहनों की बहुमंजिला और भूमिगत पार्किंग के लिए ऐप तैयार कराया है। इस ऐप के माध्यम से सिर्फ 30 सेकंड में ही पार्किंग स्पेस आरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शहर में छह पार्किंग स्थल बनाने में नोएडा प्राधिकरण ने एक हजार 74 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में बहुमंजिला और भूमिगत पार्किंग को शामिल किया गया है। इसके बाद अगले चरण में सरफेस पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- शादी के घर से एक करोड़ के सोने और हीरे के जेवर से भरा बैग चोरी, छत से कूदती दिखी नौकरानी

इस तरह डाउनलोड करें पार्कस्मार्ट ऐप

नोएडा अथॉरिटी के पार्कस्मार्ट ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप खोलने पर पर आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कोड दर्ज करने के बाद आपको वाहन दर्ज करना होगा। आप कार या फिर बाइक दोनों को इस ऐप से जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ वाहन नंबर और मॉडल दर्ज करना होगा। ऐप पर आप एक बार में चार वाहन जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने खत्म की अखिलेश सरकार की योजना, अब अल्पसंख्यकों को नहीं मिलेगा ये लाभ

इन सेक्टर्स में बनाए गए हैं पार्किंग स्थल

– सेक्टर-1, 3, 5 भूमिगत कार पार्किंग।
– सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी पार्किंग।

– सेक्टर-18 बहुमंजिला कार पार्किंग और सरफेस।

– सेक्टर-38 ए बहुमंजिला कार पार्किंग।

– क्लस्टर एक, तीन, चार, पांच में सरफेस पार्किंग।

Home / Noida / Parksmart App : दिल्ली से सटे नोएडा में अब पार्किंग की नो टेंशन, इस ऐप के जरिए घर बैठे करें बुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.