यह भी पढ़ें
खत्म हुआ Rapid Rail का इंतजार, आज दुहाई डिपो पहुंच जाएंगे ट्रेन के छह कोच, शुरू होगा ट्रायल
अब तक 77 फार्म हाउसों को ध्वस्त करने का दावा बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग और वर्क सर्किल की संयुक्त टीम शुक्रवार को यमुना के डूब क्षेत्र में पहुंची। टीम ने यहां एक-एक कर करीब एक हजार अवैध फार्म हाउसों पर नोटिस चस्पा किया। इसमें पहले सेक्टर-135 नंगली वाजिदपुर, नंगला नंगली गांव की जमीन पर बने फार्म हाउसों पर भी नोटिस चस्पा किया गया था। वहीं नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अब तक 77 फार्म हाउसों को ध्वस्त करने का दावा किया है। यह भी पढ़ें