पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल
नोएडाPublished: Sep 04, 2021 12:59:31 pm
मामला थाना फेज-3 के पुस्ता रोड का है। घायल बदमाश का एक साथी फरार होने में सफल रहा।
नोएडा। पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच थाना फेज-3 क्षेत्र के पुस्ता रोड बहलोलपुर पर मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी पहचान अनीस पुत्र अली दराज के रूप में हुई है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।