scriptiia organised seminar to solve the issue businessmen facing | कोरोना काल में छाई मंदी से उभरने की तैयारियों में जुटे उद्यमी, सरकार से भी लगाई मदद ही गुहार | Patrika News

कोरोना काल में छाई मंदी से उभरने की तैयारियों में जुटे उद्यमी, सरकार से भी लगाई मदद ही गुहार

locationनोएडाPublished: Sep 04, 2021 01:13:07 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

कोरोना काल के मंदी के दौर से उभरने और उद्योगों की उन्नति के लिए गोष्ठी का आयोजन। उद्यमियों को स्कीम जानकारी देने के लिये आयुक्त उद्योग रहे मौजूद।आईआईए ने गोष्टी का किया आयोजन।

861ef979-70b1-4c75-8949-d89035241e42.jpeg
नोएडा। बीते दो साल उद्योगों के लिए एक बुरे सपने के समान रहे हैं। कोरोना काल में उद्योगों को काफी बड़ा झटका लगा था और उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच अब मंदी के दौर से उभरने के लिये उद्योग उन्नति के की नई संभावनाओं को तलाशने में जुट गए हैं। इसके लिये इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने नए बिजनेस की संभावनाओं को तलाशने के लिए बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप के माध्यम से लघु और मध्यम उद्योगों आपस में बातचीत कर व्यापार के नए रास्ते तलाशने में जुटे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.