scriptइंटर और गेजुएट पास के लिए खुशखबरी, नवोदय विद्यालय समिति में निकली बंपर भर्ती | jobs in navodaya vidyalaya samiti | Patrika News
नोएडा

इंटर और गेजुएट पास के लिए खुशखबरी, नवोदय विद्यालय समिति में निकली बंपर भर्ती

नवोदय विद्यालय समिति में 683 पोस्ट पर भर्ती होने जा रही है। 12वीं और ग्रेजुएट पास के लि

नोएडाNov 25, 2017 / 01:13 pm

Ashutosh Pathak

jobs in navodaya vidyalaya samiti
नोएडा। नवोदय विदयालय समिति (NVS) ने एलडीसी(LDC)/स्टोरकीपर, लैब असिस्टेंड, फीमेल स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट 13 दिसंबर 2107 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। NVS के मुताबिक, पूरे देश के आठ रिजनल सेंटर के लिए 683 पोस्ट पर भर्ती होगी।
ये हैं महत्वपूर्ण तारीख

अप्लाई करने की अंतिम तारीख- 13 दिसबंर, 2017
परीक्षा की तिथि- 12, 13 और 14 जनवरी (टेंटेटिव)

ये है शैक्षिक योग्यता

एलीडीसी/स्टेनोग्रफर को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष पास होना जरूरी है। इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। वहीं, फीमेल स्टाफ नर्स के लिए नर्सिंग में तीन साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट ‘ए’ ग्रेड के साथ या फिर किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्याल से बीएससी पास होना अनिवार्य है। कैटरिंग असिस्टेंट के लिए 12वीं या समकक्ष पास होना और डिप्लोमा जरूरी है जबकि, लैब अटेंडेंट को मिड्ल क्लास पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा

एलडीसी/स्टोरकीपर के लिए 18 से 27 साल, फीमेल स्टाफ नर्स/कैटरिंग असिस्टेंट के लिए 35 साल और लैब अटेंडेंट के लिए 18 से 30 साल के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

ये है परीक्षा का प्रारूप
यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगा (CBT)। जिसमें 100 सवाल सौ नंबर के Multiple Choice Questions Answers होंगे। इसके लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। इसी के आधार अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।


ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले वेबसाइट nvshq.org पर जाएं।
– इसके बाद रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
– इसके बाद नन टीचिंग पोस्ट वाले फॉर्म पर क्लिक करके पूरी जानकारी भरें
-इसके बाद अपनी जानकारी रजिस्टर्ड कर दें और पूरे फॉर्म को फिल कर दें
– अब फॉर्म को डॉउनलोड करके अपने पास रख लें।
आवेदन शुल्क

स्टॉफ नर्स- 1000 रुपये
आउडिट असिस्टेंड- 1000 रुपये
हिन्दी ट्रांसलेटर- 1000 रुपये
कैटरिंग असिस्टेंट- 750 रुपये
स्टेनोग्राफर- 750 रुपये
स्टोरकीपर- 750 रुपये
लैब अटेंडेंट- 750 रुपये

आठ रिजनल सेंटर हैं नवोदय विद्यालय समिति के


नवोदय विद्यालय समिति का हेडक्वॉर्टर नोएडा में है, जबकि इसके आठ रिजनल सेंटर हैं।
-भोपाल
– चंडीगढ़
– हैदराबाद
जयपुर
– लखनऊ
– पटना
– पुणे
– शिलांग

इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को मिलाकर पूरे देश में 600 जवाहर नवोदय विद्याल बने हुए हैं।

Home / Noida / इंटर और गेजुएट पास के लिए खुशखबरी, नवोदय विद्यालय समिति में निकली बंपर भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो