scriptपार्कों में धार्मिक गतिविधियों पर प्रशासन ने लगाई रोक तो इस जगह अदा की जा रही जुमे की नमाज, देखें वीडियो | jume ki namaz at baba bhure shah dargah | Patrika News

पार्कों में धार्मिक गतिविधियों पर प्रशासन ने लगाई रोक तो इस जगह अदा की जा रही जुमे की नमाज, देखें वीडियो

locationनोएडाPublished: Oct 12, 2019 04:19:43 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-प्रशासन ने बिना अनुमति के सार्वजनिक जगह पर धार्मिक कार्य करने पर रोक लगा दी थी
-नोएडा प्राधिकरण ने भी पार्कों में संबन्धित संगठनों को नोटिस देकर रोक लगा दी थी
-पत्रिका की टीम ने इस बात की एक बार फिर पड़ताल की

screenshot_from_2019-10-12_16-05-49.jpg
नोएडा। पिछले साल नोएडा के सार्वजनिक स्थानों और पार्क में नमाज को लेकर खूब विवाद हुआ था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के सार्वजनिक या सरकारी जगह पर धार्मिक कार्य करने पर रोक लगा दी थी। इस कड़ी में नोएडा प्राधिकरण ने भी पार्कों में संबन्धित संगठनों को नोटिस देकर इस प्रकार गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। पत्रिका की टीम ने इस बात की एक बार फिर पड़ताल कर यह पता किया कि शासन के आदेश का पालन किया जा रहा है या नहीं।
यह भी पढ़ें

गैंगरेप मामले में पीड़ि‍तों ने की यह शिकायत को एएसपी हुए कोतवाली प्रभारी से नाराज

दरअसल, पिछले साल ये मुद्दा तब गरमाया था जब सेक्टर 58 एसएचओ ने एक पार्क में नमाज पढ़ने को लेकर कंपनियों को नोटिस भेज दिया था। लेकिन जुमे के दिन नमाजियों ने प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर प्राधिकरण के कई पार्को में नमाज पढ़ी। इस मामले में मौलाना को भी जेल भेजा गया था। जिसके बाद मामला ने तूल पकड़ा और पुलिस प्रशासन ने इसमें सख्ती दिखाई। बाद में प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति धार्मिक कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी थी। साथ ही सेक्टर-58 स्थित कंपनियों के कर्मचारियों पार्क में नमाज पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें

सफर के दौरान बुजुर्ग की श्रमजीवी एक्सप्रेस में मौत, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे थे डॉक्टर

वहीं जब इसकी दोबारा पड़ताल की गई तो देखा गया कि सेक्टर-58 पार्क में पाबंदी के बाद लोगों ने सेक्टर-54 पार्क में बनी बाबा भूरे शाह दरगाह में नमाज पढ़ना शुरू कर दिया है। नमाजियों के मुताबिक, पाबंदी से बस फर्क इतना है कि मस्जिद व दूसरे पार्क में जाने में अधिक समय लग रहा है। पहले सहूलियत थी और समय बचता था। लेकिन पाबंदी के बाद लोगो सेक्टर-58 पार्क में नमाज पढ़ना बंद कर दिया है। इस बात की पुष्टि इस पार्क के आस-पास रहने वाके लोग भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

70 लाख की गाड़ी बनी आग का गोला तो दिखा ऐसा नजारा, इलाके में हर कोई रह गया हैरान, देखें वीडियो

इमाम अब्दुल नाजिर जो कि जुमे के दिन सेक्टर-54 में जाकर नमाज पढ़ाते हैं। उनका कहना है कि जुमे की नमाज ईद की तरह ही होती है यानी ये हफ्ते की ईद होती है और इसे बिना मौलवी के पढ़ा जाना संभव नहीं है। इसलिए लोग इकट्ठा होकर मौलवी के पीछे नमाज पढ़ते हैं। खुतबा सुनते हैं और दुआ मांगते हैं तब जाकर यह कहीं नमाज पूरी होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो