इस बीच शनिवार को मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान जहां 19 डिग्री सेल्सियस आंका गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्र्रता 81 फीसदी दर्ज की गई है। सप्ताह के बाकी दिनों में या तो धुंध या कोहरा रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
UP Election 2022: प्रचार करने आए भाजपा के एक और उम्मीदवार को स्थानीय लोगों ने भगाया
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता 204 पर दर्ज की गई । इसी के साथ हवा में थोड़ा सुधार हुआ है। पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 'मध्यम' और 'खराब' श्रेणियों में किया गया है। यह भी पढ़ें