फ्लाइट में MRP से ज्यादा नहीं बेचा जा सकता है पैकिंग का सामान, यहां करें शिकायत
Highlights
- फ्लाइट में बेचे जाने वाले सामान को लेकर RTI से हुआ खुलासा
- हाईकोर्ट के अधिवक्ता के आरटीआई में मिला जवाब
- उपभोक्ता मंत्रालय से मिला जवाब

नोएडा। आप भी हवाई सफर करते हैं और फ्लाइट (Flight) में आप खाने पीने का (Packing) पैकिंग बंद सामान भी खरीदते होंगे, लेकिन अगर इस सामान के लिए आप से (MRP) एमआरपी से ज्यादा रुपये लिये जा रहे है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते है। इसका खुलासा हाल ही में अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा लगाई गई। (RTI) आरटीआई से मिले जवाब में हुआ है।
डीएम-एसएसपी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक, सभी को दिए यह निर्देश- देखें वीडियो

आरटीआई से पैकिंग सामान की एमआरपी को लेकर हुआ यह खुलासा
नोएडा निवासी अधिवक्ता रंजन तोमर दिल्ली से अबू धाबी के लिए हवाई यात्रा पर गये थे। इस दौरान हवाई जहाज़ में उन्होंने एक बिस्कुट का पैकेट लिया। जो उन्हें एमआरपी से ऊपर मिला। इसी तरह (Cold Drink) कोल्ड ड्रिंक पर भी एमआरपी से तीन गुणा रुपये वसूले गये। उन्होंने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पर एमआरपी भारतीय रुपए में लिखा हुई थी। जबकि बेचने का दाम एक अलग लिस्ट में डॉलर में था। उसके अनुसार भारतीय रुपये में भी तीन गुणा दाम थे। इस बात पर अधिवक्ता रंजन ने उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार से (RTI) आरटीआई के माध्यम से जानकारी ली। इसमें पता लगा कि यह गलत है।

गलत तरीके से की जा रही एमआरपी से ज्यादा रुपयों की वसूली, तो यहां करें शिकायत
रंजन ने बताया कि आरटीआई के जवाब में मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि लीगल मैट्रोलोजी एक्ट 2009 एवं संशोधित हुए रूल्स (2011 ) की धारा 18 के अनुसार पैक लिया हुई वस्तु उपभोक्ता को एमआरपी से ऊपर नहीं बेचीं जा सकती। इसके आलावा एक बात और साफ़ की गई ,सर्वोच्च न्यायालय के एफ़एचआरएआई बनाम भारत सरकार के केस में (2017 )में कोर्ट ने होटल एवं रेस्टोरेंट को एमआरपी से ज़्यादा पर पैक किया। पानी बेचने की इजाज़त ज़रूर दी गई है। इसके साथ बताया गया है कि अगर आप हवाई यात्रा के लिए दिल्ली से बैठ रहे हैं तो एमआरपी से ज्यादा रुपये वसूलने पर www.fcamin.nic.in सरकार की इस साइट पर शिकायत कर सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज