scriptPM Kisan Samman Nidhi Yojna: जिन किसानों को नहीं मिला 2000 रुपये, इस नंबर पर फोन करके खाते में तुरंत होगा ट्रांसफर | PM Kisan Samman Nidhi Yojna Know about complaint | Patrika News
नोएडा

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: जिन किसानों को नहीं मिला 2000 रुपये, इस नंबर पर फोन करके खाते में तुरंत होगा ट्रांसफर

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती। ये 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

नोएडाJan 08, 2022 / 04:58 pm

Nitish Pandey

pm_kisan_samman_nidhi_yojna.jpg
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: पीएम किसान सम्मान योजना की 10वीं किस्त ज्यादातर किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद साल के पहले दिन 01 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 2000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए थे, लेकिन कुछ ऐसे किसान है जिनके खाते में पैसा नहीं पहुंची है। उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप इस किस्त से जुड़ी अपनी शिकायत करना चाहते हैं। तो आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने से पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता जरूर चेक करें।
यह भी पढ़ें

Ration Card: राशन कार्ड की लिस्ट से कहीं आपका नाम कट तो नहीं गया है, घर बैठे तुरंत करें ऐसे चेक

मोदी सरकार ने देश भर के 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20,900 रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर कर दी है। कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है। पिछली बार पैसा आया, लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। अगर आप मंत्रालय से संपर्क कर कुछ जानना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़ी समस्याओं के लिए एक ई-मेल आईडी भी प्रदान की गई हैं, जिसपर किसान अपनी दिक्कतों के लिए इस पर लिख सकते हैं। ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।
यह भी पढ़ें

Income Tax Return Fund: खाते में अब तक नहीं आया आयकर रिफंड तो ऐसे देखें स्टेट्स

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती। ये 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के तहत साल में 4-4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें।

Home / Noida / PM Kisan Samman Nidhi Yojna: जिन किसानों को नहीं मिला 2000 रुपये, इस नंबर पर फोन करके खाते में तुरंत होगा ट्रांसफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो