
RRB Group D recruitment 2018: काउंटडाउन शुरू, इस तारीख से परीक्षा, अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा और तैयारी को लेकर खास निर्देश
नोएडा। RRB Group D Exam 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षी की तैयारी कर रहे छात्रों के पास अब बहुत कम समय बचा है। रेलवे भर्ती बोर्ड 17 सितंबर से ग्रुप डी की परीक्षा की शुरूआत हो सकती है। इसके लिए रेलवे नें नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हालाकि अभी तक तारीख को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। एडमिट कार्ड जहां 13 सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगा। वहीं परीक्षा के शहर, तारीख और शिफ्ट डीटेल्स के बारे में 10 दिन पहले जानकारी दी जाएगी।लेकिन अभ्यर्थियों की तैयारी आखिरी दौर में है। लेकिन बचे हुए दिन में आप बहुत कुछ कर सकते हैं इसलिए घबराएं नहीं और इन बातों पर दें खास ध्यान.…
अब RRB Group D की परीक्षा के लिए ज्यादा समय तो नहीं बचा हैं और अब नई चिजों को पढ़ने के बजाय आपने जितना पढ़ा है उस पर फोकस करें। इसलिए अभी तक आपने जितनी भी पढ़ा है, अब उसके रिविजन का समय है। जो टॉपिक रह गए हैं, उनको 10 सितंबर तक कंप्लीट कर लें क्योंकि एक हफ्ते रिविजन के लिए चाहिए।
मैथमेटिक्स: इसका पार्ट थोड़ा बड़ा होता है इसलिए एक दिन में 4-5 टॉपिक पर फोकस करें। मैथमेटिक्स में नंबर सिस्टम, डेसिमल, BODMAS,एलसीएम, एचसीएफ, रेशियो ऐंड प्रपोर्शन, पर्सेंटेज, टाइम ऐंड वर्क, टाइम ऐंड डिस्टेंस, दशमलव, अंश, क्षेत्रमिति (mensuration), समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और यौगिक ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक आंकड़े (elementary statistics), वर्ग रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और टंकी के सवाल (Pipes and cistern) आदि टॉपिक्स शामिल हैं लेकिन इन पर ज्यादा फोकस करें।
जनरल साइंस: इसके लिए आप अब केवल 10वीं के लेवल की फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ सांइसेज पर फोकस करें।
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग: ऐनॉलॉजी, ऐल्फाबेटिकल ऐंड नंबर सीरीज़, जम्बलिंग, रिलेशनशिप्स, वेन डायग्राम आदि हैं लेकिन इनका क्षेत्र काफी बड़ा है इसलिए प्रैक्टिस से ही सफलता मिलेगी।
जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स: RRB Group D की परीक्षा में इस सेक्शन से ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं। इसमें लगभग सभी चिजें मिक्स होती हैं। इसके लिए स्पॉर्ट्स, कल्चर, पर्सनैलिटी, इकनॉमिक्स के अलावा पॉलिटिक्स और साइंस ऐंड टेक्नॉलजी से संबंधित जनरल जानकारी और अन्य ज़रूरी विषय।
रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ग्रुप 'डी' की परीक्षा के लिए अगर आप भी तैयारी कर रहें तो अब आपका लक्ष्य आपके सामने हैं। इसके लिए जरूरी है घबराएं नहीं, कुछ दिन फोन इंटरनेट पर कम रहें, इससे भटकाव आ सकता है साथ ही दोस्तों के सवालों से आप भटक सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप खुद रिविजन करन के लिए अपना टाइम टेबल सेट करें। गणित के प्रश्नों के लिए शार्ट ट्रिक पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें इससे परीक्षा में आपके समय की बचत होगी।
Updated on:
04 Sept 2018 01:07 pm
Published on:
04 Sept 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
