script

Rojgar Samachar : 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के लिए ढ़ेर सारी वेकेंसी, इन सरकारी संगठनों में आखिरी तारीख से पहले जल्दी करें आवेदन

locationनोएडाPublished: Aug 30, 2018 05:56:01 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Rojgar Samachar : रोजगार समाचार, साप्ताहिक रोजगार समाचार, 25 से 31 अगस्त 2018 सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग विभागों में निकले हैं आवेदन

government job vacancy

Rojgar Samachar 2018: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के लिए ढ़ेर सारी वेकेंसी, इन सरकारी संगठनों में आखिरी तारीख से पहले जल्दी करें आवेदन

नोएडा। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर हम लेकर आएं हैं साप्ताहिक rojgar samachar जो देश के अलग-अलग हिस्सों में sarkari naukri के बारे में आपको जानकारी मिलेगी। जहां आप आवेदन करके सरकारी नौकरी करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर के साथ ही इंडियन नेवी, MTNL में एचआर के साथ ही IBPS में आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर लें।
टिनस्मिथ, वेल्डर, स्टाफ कार ड्राईवर के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी के लिए एक-एक पद के लिए वेकेंसी निकाली गई है।
पद के लिए योग्यता- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास हो।
पद के लिए आयु सीमा- टिनस्मिथ, वेल्डर के लिए 18 से 30 साल और स्टाफ कार ड्राईवर – 18 से 27 साल आयु मांग गई है।

आखिरी तारीख- इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितंबर से पहले आवेदन कर सकता है।
……………………………………………..

2- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE)-

NBE में पांच पदों के लिए स्टेनोग्राफर की वेकेंसी निकाली गई है।

पद के लिए योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को बैचलर की डिग्री के साथ शोर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
पद के लिए आयु सीमा- पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष

आखिरी तारीख- 10 सितंबर 2018 से पहले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

……………………………………………………

3- चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स-
बैंगलुरू में इंस्पेक्टर के 9 पद, टैक्स असिस्टेंट के लिए 16 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 25 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती की जाएगी।
पद के लिए योग्यता- ज्यादा जानकारी के लिए www.incometaxbengaluru.in पर जाएं।

आखिरी तारीख- योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 31 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

…………………………………….

4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)-
ग्रेजुएट पास बेरोजगारो के लिए अच्छी खबर है। NIFT ने असिस्टेंट वार्डन के- 1 पद, स्टेनो ग्रेड III- 1 पद और लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1 पद के लिए आवेदन निकाले हैं।

पद के लिए योग्यता- इन पदों पर वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो।
पद के लिए आयु सीमा- सभी पदों के लिए अगल-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। असिस्टेंट वार्डन के लिए- 30 से 45 साल, स्टेनो ग्रेड III – 21 से 25 साल और लाइब्रेरी असिस्टेंट – 21 से 30 साल है।
आखिरी तारीख- इन पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2018 से पहले अप्लाइ कर दें।

…………………………………………….

5- ITBP भर्ती 2018:
इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स (ITBP) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए कुल 15 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है।
पद के लिए योग्यता- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लैब टेक्नीशियन) के लिए पद की योग्यता संबंधी जानकारी के लिए www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।

आखिरी तारीख- इन पदों के लिए 25 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
…………………………………………………

6- इंडियन नेवी में भर्ती-

भारतीय नौसेना में 53 मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS के तहत अलग-अलग पदों के लिए कुल 53 रिक्तियां निकाली हैं। इसमें एमटीएस (ड्रेसर)- 2 पद, एमटीएस (धोबी)- 15 पद,एमटीएस (माली)- 15 पद, एमटीएस (वार्ड सहायिका)- 19 पद, एमटीएस (लैब बीअरर) – 01 पद, एमटीएस (मसालची)- 01 पद पर आवेदन मांगे गएं हैं।
पद के लिए योग्यता- इन सभी पदों के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में अनुभव होना चाहिए।

पद के लिए आयु सीमा- सभी पदों के लिए 18 से 25 तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है।
आखिरी तारीख- इच्छुक उम्मीदवार 25 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

……………………………………………

7- MTNL में वेकेंसी-

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें असिस्टेंट मैनेजर (एच आर) – 06 पद, असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स & मार्केटिंग) – 15 पद, असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस) – 17 पद पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
पद के लिए योग्यता- अलग-अलग पदों के लिए योग्यता इस प्रकार है-

असिस्टेंट मैनेजर (एच आर) – 2 साल की अवधि का पूर्णकालिक एमबीए कोर्स या एमएसडब्ल्यू / एमए या समकक्ष।

असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स & मार्केटिंग) – एमबीए या समकक्ष।
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस) – सीए / आईसीडब्ल्यूए पास।

पद के लिए आयु सीमा- इन सभी पदों के लिए 23से 30 साल आयु निर्धारित की गई है।

आखिरी तारीख- आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2018 से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं।
………………………………………..…

8- IBPS में वेकेंसी-

हर बार की तरह एक बार फिर IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित जारी किए हैं। इसके तहत कुल 4102 पदों पर अगल-अगल बैंकों में भर्ती की जाएगी।
पद के लिए योग्यता- IBPS की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या कोई अन्य समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

पद के लिए आयु सीमा- आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आखिरी तारीख- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 4 सितम्बर 2018 है।

…………………………………………

9- उत्तर पश्चिमी रेलवे भर्ती-
उत्तर पश्चिमी रेलवे यानी NWR ने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए कुल 24 वेकेंसी निकाली है। जिसमें सीनियर टेक्निकल एसोसिएट (कंस्ट्रक्शन वर्क) के लिए 1 पद और जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (कंस्ट्रक्शन वर्क) के लिए 23 पद हैं।
पद के लिए योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग

पद के लिए आयु सीमा- सीनियर टेक्निकल एसोसिएट के लिए 21 से 35 वर्ष, जूनियर टेक्निकल एसोसिएट 18 से 33 वर्ष

आखिरी तारीख- इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर 2018 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।
……………………………

10- AIESL में भारी वेकेंसी-
एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड ने एयरक्राफ्ट टेक्निशियन (FTE) एयरफ्रेम और इंजन के लिए 32 पद, एयरक्राफ्ट टेक्निशियन (FTE) एवियोनिक्स के 10 पद और एयरक्राफ्ट टेक्निशियन (FTE) बैकशॉप्स के 11 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं।
पद के लिए आयु सीमा- अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आयु निर्धारित की गई है। जनरल के लिए अधिकतम35 साल, ओबीसी के लिए 38 साल, एससी / एसटी के लिए अधिकतम 40 साल है।
आखिरी तारीख- इच्छुक उम्मीदवार मानव संसाधन विभाग, एमआरओ, नागपुर में 17, 19, 21 और 24 सितंबर 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं।

सभी पदों के लिए 18 से 25 तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है।
आखिरी तारीख- इच्छुक उम्मीदवार 25 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

…………………………………………………………………..

ये भी पढ़ें : UPSC interview date 2018: परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तारीख जारी ,जल्दी चेक करें

ट्रेंडिंग वीडियो