scriptये लोग नहीं करें बेल के जूस का सेवन, हो सकती है परेशानी | these people should not consume bel juice | Patrika News
नोएडा

ये लोग नहीं करें बेल के जूस का सेवन, हो सकती है परेशानी

गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही जगह-जगह जूस आदि की दुकाने लगने लगी हैं।

नोएडाApr 24, 2018 / 02:26 pm

Rahul Chauhan

juice
नोएडा। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही सड़कों पर जगह-जगह जूस व शरबत के ठेले लगने लगे हैं। वहीं चिलचिलाती गर्मी में अगर कुछ ठंडा मिल जाए तो क्या बात। हालांकि कई बार इस तरह की चीजें सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। बात करें बेल के शरबत की तो वह गर्मी के लिए बहुत बहतर होता है। लेकिन कुछ लोगों को यह नुकसान पहुंचा सकता है।
यह भी पढ़ें

मुफ्ती अहमद ने कहा, आजम खां ने किया ऐसा काम

तो इस्लाम से हो जाएंगे खारिज

डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक

इसके अवाला अगर डायबिटीज के मरीजों को लगता है कि उनके लिए सिर्फ आर्टिफिशियल शुगर ही नुकसानदायक है तो बता दें कि इस बीमारी में नेचुरल शुगर भी हानिकारक हो सकती है। वहीं बेल में नेचुरल शुगर की मात्रा अधिक होती है इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका सेवन ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 5500₹,ऐसे उठा सकते हैं लाभ

गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए सेवन

इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। गर्भवती महिला द्वारा बेल या किसी और तरह के जूस का सेवन करने से गर्भपात का खतरा होता है। इसलिए डॉक्टर गर्भावस्था में जूस के सेवन की सलाह देते हैं।
VIDEO : ज्योतिषयों ने मोदी सरकार से की ये बड़ी मांग, बोले जल्द करें पूरा

सर्जरी होने के दौरान नहीं करना चाहिए सेवन

सर्जरी होने के दो हफ्ते पहले और दो हफ्ते बाद बेल के जूस का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके पीने से ब्लड का शुगर लेवल बढ़ जाता है जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

एक पिता अपनी बेटी से कर रहा था दुष्कर्म और कहता था…

थायरॉइड के मरीजों को हो सकती है परेशनी

जिन लोगों को थायरॉइड है और वह इसकी दवाइयों का सेवन कर रहे हैं उन्हें भी बेल का शरबत नहीं पीना चाहिए। बेल के शरबत में मौजूद तत्व थायरॉइड की दवा के साथ रिएक्शन कर सकते हैं।
डॉ एन.के शर्मा का कहना है कि बेल का जूस यूं तो गर्मियों में काफी लाभादायक है लेकिन कई बार इसका सेवन लोगों के लिए समस्या पैदा कर सकता है। जरूरत है कि अगर किसी व्यक्ति को कोई बीमारी या सर्जरी हुई हो तो इसकेा सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहि।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो