नोएडा

ये है देश का ऐसा मदरसा जहां मुस्लिम खेलते हैं होली

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा मदरसा मौलाना मुहम्मद अली जौहर

नोएडाFeb 26, 2018 / 01:22 pm

lokesh verma

नोएडा. उत्तर प्रदेश में जहां छोटी-छोटी बातों पर हुए विवाद को हिन्दू-मुस्लिम रंग देने में जरा भी परहेज नहीं किया जाता। वहीं इसी प्रदेश हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसालें भी दी जाती हैं। जी हां, होली के अवसर पर ऐसी ही मिसाल पेश करता है संभल के मऊ भूड़ गांव स्थित अलीजान जमीयत उल मुस्लेमीन एजुकेशनल सोसायटी का मदरसा मौलाना मुहम्मद अली जौहर। यहां होली के अवसर पर हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के गले मिलकर फूलों की होली खेलते हैं।
यह भी पढ़े- दर्दनाक हादसा: हापुड़ में ट्रेन से कटकर छह दोस्तों की मौत, एक गंभीर

मदरसे के संचालक फिरोज खान का मानना है कि ने बताया कि हम मदरसे में फूलों की होली मनाकर पूरे देश को ये संदेश देना चाहते हैं कि सभी लोग इसी तरह मिलजुल कर त्योहार मनाएं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल होली से पहले या फिर इसके एक दो दिन बाद किया जाता है। इस मौके पर मदरसे की ओर से होली के पकवान बनवाए जाते हैं। इन पकवानों को दोनों समुदाय के लोग फूलों की होली खेलते समय खाते हैं।
यह भी पढ़े- मनचला युवती से बोला- आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा, लेकिन लड़की ने ऐसे सिखाया सबक, देखें वीडियो-

बता दें कि इस मदरसे में कई बार भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे भी गूंजे हैं। इतना ही नहीं यहां मुस्लिमों ने गोरक्षा का संकल्प भी लिया है। इसके लिए मदरसे में समय-समय पर गोरक्षा के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं। यह भी बता दें कि पिछले साल इस कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद कृष्णम समेत कई महाराज शामिल हुए थे और सभी ने मिलजुल कर प्रेम से फूलों की होली खेली थी।
यह भी पढ़े- सहारनपुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गैस रिसाव के बाद मची भगदड़, देखें वीडियो-

यह भी पढ़े- भाजपा को बड़ा झटका, अपने ही गढ़ में चारों खाने चित हुए प्रत्याशी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.