नोएडा

UP Assembly Elections 2022 : नोएडा की तस्वीर हुई साफ, 39 प्रत्याशी में से एक ने भी वापस नहीं लिया नाम, जानें क्यों

UP Assembly Elections 2022 : गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। अब 39 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें नोएडा से 13, दादरी से 14 व जेवर से 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नोएडा में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह (BJP MLA Pankaj Singh) , सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी (SP Candidate Sunil Chaudhary) और कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक (Congress Candidate Pankhuri Pathak) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

नोएडाJan 28, 2022 / 12:17 pm

lokesh verma

UP Assembly Elections 2022 : गौतम बुद्ध नगर में विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची फाइनल (All Candidate List Final) हो गई है। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 39 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें नोएडा से 13, दादरी से 14 व जेवर से 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नोएडा में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह (BJP MLA Pankaj Singh) , सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी (SP Candidate Sunil Chaudhary) और कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक (Congress Candidate Pankhuri Pathak) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। वहीं, बसपा प्रत्याशी कृपाराम शर्मा (BSP Candidate Kriparam Sharma) भी मुकाबले में शामिल होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
बता दें कि भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा के अलावा लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा, लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी ध्रुव अग्रवाल, राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतीश, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना, विजय भारत पार्टी के प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के प्रत्याशी रोहित, निर्दलीय प्रत्याशी येशु सिंह, समेंद्र और सौरभ गोयल चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: बीजेपी के सुहेलदेव के जवाब में सपा का सुखदेव दाव कितना होगा कारगर

दादरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी

वहीं, दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल सिंह नागर, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक कुमार भाटी चोटीवाला, बसपा प्रत्याशी मनबीर सिंह, सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी, मिहिर सेना प्रत्याशी चमन सिंह, सर्व समाज पार्टी प्रत्याशी जगदीश सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बहुजन आंदोलन पार्टी प्रत्याशी विनय नागर, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय चेची, शिवसेना के प्रत्याशी हेमंत शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी अन्नु खान, अमित बैसोया, त्रिलोचन नारायण सिंह, संजय कुमार शर्मा हैं।
जेवर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी

इसी तरह जेवर विधानसभा क्षेत्र से आरएलडी प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना, भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह, बसपा के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी मनोज, सर्व समाज पार्टी प्रत्याशी नीरू वालिया, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पूनम, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोक चंद शर्मा, धनीराम, विजय, वीर सिंह व सुनील गौतम हैं।
यह भी पढ़ें- अपराध पर बोलने वाली कांग्रेस ने लखनऊ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुरेंद्र कालिया को दिया टिकट, बालामऊ से उम्मीदवार घोषित

एक भी प्रत्याशी ने वापस नहीं लिया नाम

जिला निर्वाचन विभाग को उम्मीद थी कि कुछ प्रत्याशी नाम वापस लेंगे, लेकिन एक भी प्रत्याशी ने चुनाव मैदान से कदम पीछे नहीं खींचा। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन भी हो गया है। प्रत्याशी चप्पल, चारपाई, कैंची, तीर कमान सहित अन्य चुनाव चिह्न पर वोट मांगेंगे।

Home / Noida / UP Assembly Elections 2022 : नोएडा की तस्वीर हुई साफ, 39 प्रत्याशी में से एक ने भी वापस नहीं लिया नाम, जानें क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.