scriptAgritech startups will give new flight to India | एग्रीटेक स्टार्टअप देंगे भारत को नई उड़ान | Patrika News

एग्रीटेक स्टार्टअप देंगे भारत को नई उड़ान

Published: Jan 16, 2023 10:34:00 pm

Submitted by:

Patrika Desk

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (16 जनवरी) पर विशेष

एग्रीटेक स्टार्टअप देंगे भारत को नई उड़ान
एग्रीटेक स्टार्टअप देंगे भारत को नई उड़ान
भागीरथ चौधरी
संस्थापक निदेशक, दक्षिण एशिया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र और नाबार्ड कृषि निर्यात सुविधा केंद्र
.............................................................................................................................

भारत में, छोटे और मध्यम आकार के व्यवसाय सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के वाहक हैं, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। ये बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करते हैं। वैश्वीकरण व उदारीकरण के मौजूदा परिप्रेक्ष्य में, इन व्यवसायों के समक्ष अस्तित्व बनाए रखने और विकास के लिए अनगिनत चुनौतियां हैं तो संचार माध्यमों, ऑनलाइन मार्केटप्लेस और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे अवसर भी हैं। यही कारण है कि स्टार्ट-अप व्यवसायों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2015 में घोषित स्टार्टअप इंडिया का मुख्य उद्देश्य भारत में नवोदित उद्यमियों की पहचान और प्रोत्साहन, नियमों का सरलीकरण कर हैंडहोल्डिंग करना, वित्तपोषण और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देना रहा है। इसी का परिणाम है कि 2022 तक 84,000 से अधिक पंजीकृत स्टार्टअप के साथ, भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप तंत्र (इकोसिस्टम) के रूप में उभरा है। देश में उद्यमशीलता कौशल और आकार को देखते हुए, स्टार्टअप पहल छोटे व्यवसायों को मजबूत करने और अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुई है। यह नवोदित उद्यमियों के साथ ही लघु और छोटे व्यवसायों को वैश्वीकरण, उदारीकरण और डिजिटलीकरण की मुख्यधारा से जोडऩे में भी मील का पत्थर साबित हो सकती है। स्टार्टअप पहल शहरी क्षेत्रों में सफल रहे छोटे व्यवसायों को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की दिशा में भी एक कदम मानी जा सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.