scriptEfforts to stop black money failed | काले धन को रोकने की कोशिशें विफल | Patrika News

काले धन को रोकने की कोशिशें विफल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 19, 2021 07:58:39 am

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक (एसएनबी) की ओर से जारी सालाना आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। यह भी बताया गया है कि 2020 में स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीय धन 2019 की तुलना में 3.12 गुना ज्यादा है।

काले धन को रोकने की कोशिशें विफल
काले धन को रोकने की कोशिशें विफल

काले धन की महिमा अपरम्पार है। इसे जितना रोकने की कोशिश की जाती है, उतना ही फलता-फूलता है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का पैसा बढ़ता ही जा रहा है। स्विस बैंकों में भारतीयों की व्यक्तिगत और कम्पनियों की राशि करीब 20,700 करोड़ रुपए के स्तर तक पहुंच गई है। यह पिछले 13 सालों में सर्वाधिक है। यह बढ़ोतरी नकद जमा के तौर पर नहीं, बल्कि प्रतिभूतियों, बॉन्ड समेत अन्य वित्तीय उत्पादों के जरिए रखी गई होल्डिंग से हुई है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक (एसएनबी) की ओर से जारी सालाना आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। यह भी बताया गया है कि 2020 में स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीय धन 2019 की तुलना में 3.12 गुना ज्यादा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.