scriptपेरिस ओलंपिक का टिकट पाने में विफल रहे मुक्केबाज, कोच पर लटकी तलवार | Patrika News
अन्य खेल

पेरिस ओलंपिक का टिकट पाने में विफल रहे मुक्केबाज, कोच पर लटकी तलवार

आयरलैंड के बर्नार्ड अक्टूबर 2022 में इस पद पर आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के बाद इटली से ही अपना इस्तीफा भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआइ) को भेज दिया, जहां इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था।

नई दिल्लीMar 15, 2024 / 09:48 am

Siddharth Rai

boxers.jpg

Boxers, Paris Olympics: हाल में आयोजित पहले वल्र्ड बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफायर्स में भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। इस टूर्नामेंट में कोई भी मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय मुक्केबाजी टीम के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर बर्नार्ड डन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

आयरलैंड के बर्नार्ड अक्टूबर 2022 में इस पद पर आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के बाद इटली से ही अपना इस्तीफा भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआइ) को भेज दिया, जहां इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था।

कोच दिमित्री की भी हो सकती है छुट्टी
रिपोर्ट के तहत, भारतीय टीम के कोच दिमित्री दिमित्रुक की भी जल्द छुट्टी की जा सकती है। बीएफआइ ने शुक्रवार को भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है। बीएफआइ के सेक्रेटरी जनरल हेमंता ने कहा, हम बैठक में कोच के भविष्य पर फैसला करेंगे। हम विदेशी कोच को बाहर करके किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी देने पर विचार कर रहे हैं।

Home / Sports / Other Sports / पेरिस ओलंपिक का टिकट पाने में विफल रहे मुक्केबाज, कोच पर लटकी तलवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो