scriptभारतीय महिला हॉकी टीम ने हासिल की ओलम्पिक क्वालीफायर-2019 में खेलने की योग्यता | Indian women's hockey team qualifies for Olympic qualifiers | Patrika News
अन्य खेल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने हासिल की ओलम्पिक क्वालीफायर-2019 में खेलने की योग्यता

indian women’s hockey team FIH वुमेंस सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंची
सेमीफाइन मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चिली को हराया

नई दिल्लीJun 22, 2019 / 04:48 pm

Manoj Sharma Sports

Gurjit Kaur

हिरोशिमा। भारतीय महिला हॉकी टीम ( Indian womens hockey team ) के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय टीम ने एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर-2019 ( Olympic qualifiers ) में खेलने का हक हासिल कर लिया है।

भारतीय महिला शक्ति ने शनिवार को जारी एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में चिली को 4-2 से हरा दिया।

क्रिकेट वर्ल्ड कपः पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने दी साउथ अफ्रीका को चेतावनी

टीम के लिए ये जीत दोहरी खुशी लेकर आई। एक तो टीम ने फाइनल में जगह बनाकर खिताबी की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया वहीं दूसरी ओर टीम ने एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर-2019 में खेलने का हक भी हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से गुरजीत कौर ने दो गोल किए। इसके अलावा कप्तान रानी रामपाल और नवनीत कौर एक-एक गोल करने में कामयाब रही। वहीं चिली महिला हॉकी टीम की ओर से कैरोलिना गार्सिया एवं मैनुएला उरोज ने एक-एक गोल किया।

ENG vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को दिखाया आईना, कांटे के मुकाबले में 20 रनों से हराया

रविवार को खेला जाएगा खिताबी मुकाबलाः

टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला अब रूस और मेजबान जापान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। मुकाबला रविवार को खेला जाएगा और भारतीय समय अनुसार दोपहर के 2:30 बजे से शुरू होगा। फाइनल मुकाबले को एफआईएच डॉट लाइव पर लाइव लाइव देखा जा सकेगा।

Home / Sports / Other Sports / भारतीय महिला हॉकी टीम ने हासिल की ओलम्पिक क्वालीफायर-2019 में खेलने की योग्यता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो