scriptMurder case: Court issues NBW against Oly medallist wrestler Sushil | मर्डर केस : एक और बड़ी मुश्किल में फंसे सुशील कुमार, इन 3 शहरों में छीपा है ओलंपियन | Patrika News

मर्डर केस : एक और बड़ी मुश्किल में फंसे सुशील कुमार, इन 3 शहरों में छीपा है ओलंपियन

Published: May 16, 2021 12:40:51 pm

दिल्ली की एक अदालत ने पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले (Sagar Dhankar Murder Case) में फरार चल रहे सुशील कुमार (Olympic medallist Sushil Kumar) के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किया।

sushil_kumar.jpg

नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar Murder Case) की हत्या के मामले में नाम के बाद फरार चल रहे दो ओलंपिक मेडल विजेता अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार (Olympic medallist Sushil Kumar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने अब सागर की मौत के मामले में सुशील कुमार समेत 9 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (nonbailable warrant) जारी किया है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने अब उन पर ईनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.