अन्य खेल

News Ball : वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने खेल से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें

वेस्टइंडीज के दौरे ( West Indies Tour ) के लिए भारतीय टीम ( Team India ) की घोषणा कर दी गई है। नवदीप सैनी और राहुल चहर को पहली भारतीय टीम में चुना गया।

नई दिल्लीJul 21, 2019 / 07:02 pm

Mazkoor

1-वेस्टइंडीज के दौरे के लिए भारतीय टीम ( Team India ) घोषित
टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों के लिए टीम का ऐलान

विराट कोहली ( Virat Kohli ) तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होंगे

दौरे पर अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे
रोहित शर्मा ( Rohit Shrama ) को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना


2-विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी

चोट के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम में लौटे
युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोट के कारण टीम से बाहर

नवदीप सैनी, राहुल चहर को वनडे और टी-20 टीम में जगह

जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 में आराम दिया गया
 

विश्व कप फाइनल के अंपायर कुमार धर्मसेना ने ओवर थ्रो पर मानी अपनी गलती, कहा- नहीं थे छह रन


3-WC में अंबाती रायडू ( ambati rayudu ) के नहीं चुने जाने को लेकर बोले MSK प्रसाद
रायडू को वनडे टीम में चुने जाने के फैसले की हुई थी आलोचना

फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद हमने उससे फिटनेस प्रोग्राम कराए

कॉम्बिनेशन की कारण वह वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुने गए
इस तरह चयन कमेटी को पक्षपाती नहीं बताया जा सकता

 


4-टीम इंडिया के खिलाड़ी ने तोड़ा BCCI का नियम

पूरे विश्व कप में अपनी पत्नी के साथ रहा सीनियर खिलाड़ी
टूर्नामेंट में 15 दिन पत्नी को साथ रखने का नियम तोड़ा

प्रशासकों की समिति ने खिलाड़ी की मांग को ठुकराया था

एडमिनिस्‍ट्रेटिव मैनेजर सुनील ने कोई कार्रवाई नहीं की

 


5-बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे जेपी ड्यूमिनी
जेपी ड्यूमिनी अगले सीजन में राजशाही किंग्स के लिए खेलेंगे

जेपी ड्यूमिनी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को दिलाया खिताब

दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले ड्यूमिनी

टी-20 क्रिकेट और विदेशी लीग में खेलने की इच्छा जताई
 

एमएसके प्रसाद ने रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल करने का कारण बताया, कहा- दिया वापसी का मौका


6-बांग्लादेश त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलेगा जिम्बाब्वे

आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को किया निलंबित
जिम्बाब्वे ने त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलने की घोषणा की

सितंबर में बांग्लादेश, अफगानिस्तान के खिलाफ होने थी सीरीज

सरकारी हस्तक्षेप के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित किया

 


7-भारत की धाविका हेमा दास ने पांचवां स्वर्ण पदक जीता
क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महीने में पांचवां गोल्ड जीता

महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया

अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा कर जानकारी दी

दूसरे स्थान पर रहीं भारत की वीके विस्मया ने रजत पदक जीता
 

गौतम गंभीर ने टेनिस बॉल से खेलने वाले नवदीप सैनी को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचाया


8-इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारीं पीवी सिंधु

जापान की अकाने यामागूची ने 21-15, 21-16 से हराया
दोनों खिलाड़ियों के बीच 51 मिनट तक चला मुकाबला

हार के बाद सिंधु को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा

पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी की शुरुआत अच्छी रही थी

 

9-रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान का बड़ा खुलासा

टीम के स्टार विंगर गैरेथ बेल जल्द ही क्लब छोड़ देंगे-जिदान

मेरा गैरेथ बेल के साथ कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं

प्री-सीजन मुकाबले में हार झेलने के बाद टीम छोड़ेंगे गैरेथ
बायर्न के खिलाफ हुए मैच में गैरेथ बेल को नहीं खिलाया

 


10-बायर्न म्यूनिख ने स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को हराया

बायर्न म्यूनिख ने रियल मेड्रिड को 3-1 से शिकस्त दी
रियल मेड्रिड की ओर से फारवर्ड ईडन हैजार्ड भी खेले

मैच में कोई गोल नहीं कर सके फारवर्ड ईडन हैजार्ड

रियल के लिए मैच का एक गोल रोड्रिगो गोएस ने दागा

 

Home / Sports / Other Sports / News Ball : वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने खेल से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.