scriptपाकिस्तान में चरम पर महंगाई, 40 रूपए में बिक रही एक कप चाय | imran Khan’s ‘inflation gift cup of tea in Pakistan costs Rs 40 | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तान में चरम पर महंगाई, 40 रूपए में बिक रही एक कप चाय

रावलपिंडी के गैरीसन सिटी में एक कप चाय की कीमत अब 40 रुपये है। यहां के दुकानदारों ने चीनी और गैस के महंगे होने के बाद चाय की कीमतों को बढ़ा दिया है। रावलपिंडी की कुछ कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट्स में तो एक कप चाय की कीमत 45 रुपये से भी अधिक हो गई है। पाकिस्तान में पहले फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों में एक कप चाय की कीमत 30 रुपये थी।
 
 

Oct 15, 2021 / 11:36 am

Ashutosh Pathak

pak.jpg
नई दिल्ली।

पाकिस्तान में चाय की कीमत में आई अप्रत्याशित तेजी से गरीब अवाम के मुंह का स्वाद बिगड़ गया है। पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय वाले शहर रावलपिंडी में तो एक कप चाय 40 रुपये की मिल रही है। दूसरी ओर, नया पाकिस्तान का नारा देने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लाम और भारत के नाम पर लोगों को बरगलाने में जुटे हुए हैं। बस चाय ही नहीं, पूरे पाकिस्तान में चीनी, गैस और सब्जियों के भाव भी सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।
रावलपिंडी के गैरीसन सिटी में एक कप चाय की कीमत अब 40 रुपये है। यहां के दुकानदारों ने चीनी और गैस के महंगे होने के बाद चाय की कीमतों को बढ़ा दिया है। रावलपिंडी की कुछ कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट्स में तो एक कप चाय की कीमत 45 रुपये से भी अधिक हो गई है। पाकिस्तान में पहले फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों में एक कप चाय की कीमत 30 रुपये थी।
यह भी पढ़ें
-

घाटी में अशांति फैलाने पर भारत ने पाकिस्तान को फिर दिलाई सर्जिकल स्ट्राइक की याद

रिपोर्ट में एक रेहड़ी पटरी वाले चाय विक्रेता के हवाले से बताया गया है कि खुली चायपत्ती, टी बैग, दूध, चीनी और गैस की बढ़ती कीमतों के कारण एक कप चाय अब 30 के बजाए 40 रुपये में बेची जा रही है। उसने बताया कि मार्केट में चायपत्ती की कीमत में 35 फीसदी की बढोत्तरी हो गई है। ऐसे में हमें अपनी लागत निकालने के लिए दाम को बढ़ाना।
यह भी पढ़ें
-

अमरीका ने इस पाकिस्तानी शख्स पर रखा 7.5 करोड़ का इनाम, जानिए क्या है अपराध

रावलपिंडी के चाय विक्रेताओं ने बताया कि दूध की कीमत 105 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, खुदरा चायपत्ती की कीमत 800 रुपये से बढ़कर 900 रुपये हो गई है। गैस सिलिंडर भी 1500 रुपये से बढ़कर 3,000 रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि इन सभी वस्तुओं के दाम बढ़ने से उनकी कमाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में उनके पास चाय की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Home / world / Pakistan / पाकिस्तान में चरम पर महंगाई, 40 रूपए में बिक रही एक कप चाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो