कंगाल पाकिस्तान: सर्बिया के बाद अब वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास का मामला आया सामने, चार महीने से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन तो दिया इस्तीफा
नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2021 09:30:07 pm
इन अवैतनिक स्थानीय कर्मचारियों को दूतावास द्वारा वार्षिक अनुबंध के आधार पर काम पर रखा गया था और मिशन के लिए बेयर-मिनिमम सैलेरी पर काम किया था, जो प्रति व्यक्ति प्रति माह 2,000 से 2,500 डॉलर तक होता है। देरी और भुगतान नहीं होने के कारण उन्होंने सितंबर में इस्तीफा दे दिया।
नई दिल्ली। वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने बीते चार महीने से अपने कई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी राजदूत की सक्रिय भागीदारी के कारण मामले को हल कर लिया गया। इससे पहले, सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास में अधिकारियों-कर्मचारियों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिलने का मामला शुक्रवार को सामने आया था। यह बात खुद सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई थी, जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने सोशल मीडिया पर इमरान खान सरकार के जमकर मजे लिए। वैसे, पाकिस्तान सरकार ने इस पोस्ट पर किरकिरी होती देख बाद में हास्यास्पद सफाई दी कि कुछ समय के लिए सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।