Suicide Case in Pali : परिजन उसे पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Weather Update: पश्चिमी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर लगभग समाप्त हो चुका है। तापमापी का पारा बढ़ रहा है। पाली जिले में शुक्रवार को तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
यहां मिनी सचिवालय की दरकार है। एक ऐसा भवन, जहां सभी सरकारी दफ्तर एक ही छत के नीचे हों। ताकि, आमजन को दफ्तर-दर-दफ्तर चक्कर काटने न पड़े। वर्तमान में आमजन की जरूरत वाले सरकारी कार्यालयों के बीच काफी दूरियां है।
जवाई में दो बांध से कैसे पहुंचेगा पानी, छह घंटे में बनाया मॉडल जनता के देखने के लिए पंचायत भवन में रखा जवाई बांध का मॉडल 2554 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति हो चुकी जारी टनल, पाइप लाइन, प्रेशर पाइप लाइन व नदी से पहुंचेगा जवाई बांध तक पानी
Theft incident: मंडार (सिरोही). कस्बे में डीसा सड़क के समीप राजगुरु नगर कॉलोनी में एक आवासीय मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने घर में अलमारी से एक लाख पांच हजार रुपए् व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोर जब घर में घुसे उस समय घर के परिजन छत पर ही सो रहे थे।